Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: पेसा कानून को लेकर कांग्रेस में दरार, बंधु और फुरकान के बीच तीखी बहस

    रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पेसा कानून को लेकर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बीच तीखी बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी को हस्तक्षेप करना पड़ा। दोनों के बीच आदिवासियों के लिए बहस हुई। प्रभारी ने विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और विकास कार्यों के लिए पूरी स्वतंत्रता देने की बात कही।

    By Ashish Jha Edited By: Ashish Mishra Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    पेसा कानून को लेकर कांग्रेस दो फाड़, आपस में भिड़े बंधु-फुरकान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। यह बैठक हंगामेदार रही। पार्टी नेताओं के बीच पेसा कानून को लेकर चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बीच गरमागरम बहस हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत ही मुश्किल से लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। पूरे प्रकरण पर पार्टी की ओर से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बहरहाल, हंगामे के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने सभी को शांति बरतने की नसीहत दी है।

    पेसा कानून को लेकर हुई बहस

    गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक शुरू हुई। इसमें विधायकों, मंत्रियों के साथ-साथ कई सीनियर नेता मौजूद थे।

    इसी बीच पेसा संशोधन कानून को लेकर बंधु तिर्की की कुछ बातें फुरकान अंसारी को नागवार गुजरीं।

    बंधु और फुरकान के बीच कहासुनी

    फुरकान ने नेताओं की भरी भीड़ में स्पष्ट तौर पर बंधु तिर्की से कहा कि आप ही आदिवासियों के बारे में सब कुछ नहीं जानते, हम लोगों को भी इसकी समझ है। इस बात पर बंधु तिर्की भी गरम हो गए और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

    दोनों के पक्ष में कुछ-कुछ नेता खड़े भी हो गए। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को शांत कराया।

    ज्ञात हो कि हाल में बंधु तिर्की और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी (फुरकान अंसारी के पुत्र) के बीच रिम्स-2 को लेकर भी विवाद हुआ था।

    प्रभारी ने विधायकों के मामलों का लिया संज्ञान

    कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने विधायकों की समस्याओं और जरूरतों का संज्ञान लेते हुए उन्हें विकास कार्यों को लेकर पूरी आजादी दी। कहा कि हर सप्ताह वे व्यक्तिगत रूप से विधायकों से योजनाओं पर बात करेंगे।

    संगठन भी जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगा। विभिन्न मुद्दों पर कोई भी निर्णय बंद कमरे में चर्चा होगी और इसको लेकर बाहर बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और संयम से रहने का निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें- झारखंड में एक ही दिन में दो हाथियों की मौत, IED विस्फोट में घायल मादा हाथी ने तोड़ा दम

    यह भी पढ़ें- झारखंड में Coal Block आवंटन में धांधली पर CBI कोर्ट ने कंपनी पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना, MD को तीन वर्ष की सजा