चारा घोटाला में लालू की मुश्किलें बढ़ी, अभी दो दिन और होगी सुनवाई
चारा घोटाले के मामलों की सुनवाई के लिए लालू सीबीआइ के विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए। ...और पढ़ें

रांची, जेएनएन। चारा घोटाले के मामलों की सुनवाई को लेकर गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सीबीआइ के विशेष कोर्ट में न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित हुए।
चारा घोटाले में लालू की मुश्किल दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। चारा घोटाले में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लालू को रांची में 2 दिन और रुकना पड़ेगा। क्योंकि चारा घोटाले के चार मामलों की सुनवाई शुक्रवार और शनिवार को भी होगी। लालू के अधिवक्ता प्रभात ने बताया कि मामले में कल भी गवाही होगी।
देवघर कोषागार से करीब 90 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 64ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की ओर से गवाही के लिए तिथि निर्धारित थी।
न्यायालय का आदेश है कि लालू प्रसाद जब-जब अपने गवाह लाएंगे, तब-तब उन्हें न्यायालय में उपस्थित रहना होगा। ऐसे में गवाही के दौरान लालू कोर्ट में भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा चाईबासा कोषागार से करीब 37 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 68ए/96 की सुनवाई सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में होगी। इसमें लालू प्रसाद के बचाव में गवाहों की सूची सौंपी जाएगी।
इस मामले में लालू प्रसाद ने 11 जुलाई को न्यायालय में अपना बयान कलमबद्ध कराया था। इधर, डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ 35 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले की सुनवाई सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चल रही है। चारा घोटाले के उपरोक्त मामलों में हाजिरी लगाने आने के बाद लालू को इस मामले में भी हाजिरी लगानी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।