Jharkhand News: 'सेवा करने गए थे...', निरीक्षण का वीडियो वायरल होने पर मंत्री के बेटे ने दी सफाई
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का रिम्स मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। कृष अंसारी ने कहा कि वह सेवा भाव से अस्पताल गए थे उनका कोई अधिकार प्रदर्शन का इरादा नहीं था। मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उनका बेटा एक मित्र के पिता को देखने गया था जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के पुत्र कृष अंसारी द्वारा रिम्स मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर उठे सवालों के बाद मंत्री और उनके बेटे ने स्थिति स्पष्ट की है।
कृष अंसारी ने कहा कि वह सेवा भावना से अस्पताल गए थे, किसी भी प्रकार का अधिकार प्रदर्शन उद्देश्य नहीं था। मंत्री अंसारी ने बताया कि उनका बेटा एक मित्र के पिता को देखने गया था।
वह इलाज के सिलसिले में मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग साजिश के तहत झूठा प्रचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दो लाख लाओ, मनचाही दुकान पाओ; नई उत्पाद नीति शुरू होने से पहले झारखंड में बिचौलिए हुए एक्टिव
यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्र को लिखा पत्र, बढ़ाएं वनोपज की MSP
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।