Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लाख लाओ, मनचाही दुकान पाओ; नई उत्पाद नीति शुरू होने से पहले झारखंड में बिचौलिए हुए एक्टिव

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:22 PM (IST)

    राज्य में नई उत्पाद नीति लागू होने से पहले ही बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं जो शराब कारोबारियों को मनचाही दुकान दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। ये बिचौलिए लाटरी में मनचाही दुकान निकलवाने का दावा कर रहे हैं। शराब व्यापारी संघ ने व्यापारियों से बिचौलियों से बचने और प्रशासन से शिकायत करने की अपील की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में एक सितंबर से नई उत्पाद नीति के तहत निजी हाथों से शराब की खुदरा बिक्री शुरू होनी है। नई उत्पाद नीति शुरू होने के पूर्व ही बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं।

    इन बिचौलियों में कुछ तथाकथित यूट्यूबर भी शामिल हैं। ये अपनी पहुंच पैरवी का हवाला देकर शराब कारोबारियों को अपने झांसे में ले रहे हैं। उन्हें मनचाही दुकान दिलाने का दावा कर रहे हैं और इसके बदले मोटी रकम की मांग भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो सूचना है उसके अनुसार ये बिचौलिए शराब कारोबारियों को आश्वस्त कर रहे हैं कि वे (शराब कारोबारी) जिस दुकान को लाटरी में निकलवाना चाह रहे हैं, वही दुकान उनके नाम से लाटरी में निकलेगी। 26 जुलाई से आठ अगस्त तक पूरे राज्य में लाटरी से शराब दुकानों का आवंटन होना है।

    ये बिचौलिए शराब कारोबारियों से उनकी मनचाही दुकान लाटरी में निकलवाने के एवज में पहले दो लाख रुपये प्रति दुकान की मांग कर रहे हैं। दुकान निकलने के बाद उक्त दुकानदार को पांच लाख रुपये और देने होंगे। यानी कुल सात लाख रुपये देने होंगे।

    नई व्यवस्था के तहत पूरे राज्य में करीब 1600 दुकानों के संचालन की तैयारी

    नई व्यवस्था के तहत पूरे राज्य में करीब 1600 खुदरा दुकानों का संचालन होना है। इसकी तैयारी चल रही है। निजी दुकानदारों के माध्यम से ही खुदरा दुकानों का संचालन होना है।

    वर्तमान में राज्य में 1453 दुकानें संचालित हो रही हैं, जिनका संचालन झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के माध्यम से हो रहा है। नई व्यवस्था को लेकर अधिसूचना पूर्व में जारी हुई थी। आठ अगस्त तक लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन भी हो जाना है।

    इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने जिलावार राजस्व लक्ष्य भी दे दिया है, जिसके अनुरूप प्रत्येक दुकानों के लिए राजस्व लक्ष्य तय किया जाना है।

    बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें व्यापारी : संघ

    झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने राज्य के शराब व्यापारियों से अपील की है कि वे वे बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें। किसी भी अफवाह से दूर रहें और रिश्वत किसी को न दें। बिचौलिए ठगी करेंगे, दुकान नहीं दिलवा सकते हैं। लाटरी एनआइसी के माध्यम से निकलेगा।

    रिश्वत देने पर मनचाही दुकान दिलाने का आश्वासन देने वाले सिर्फ ठगी का शिकार बनाएंगे, दुकान नहीं दिलवा सकते हैं। अगर कोई रुपये लेकर दुकान दिलाने का झांसा दें तो इसकी शिकायत प्रशासन से करें।