झारखंड के इन जिलों में कभी बोलती थी नक्सलियों की तूती
आइबी की बैठक में बुलाए गए गिरिडीह, चतरा व पलामू के डीसी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य चलाने की देंगे जानकारी

रांची, [ दिलीप कुमार] । नक्सलियों के गढ़ में विकास की किरण कैसे पहुंचाई, कितनी सफलता हाथ लगी, इसकी कहानी बताएंगे राज्य के तीन जिलों गिरिडीह, चतरा व पलामू के उपायुक्त। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) ने झारखंड के इन तीन जिलों के उपायुक्तों को दिल्ली में आमंत्रित किया है, जहां 25 मई को बैठक प्रस्तावित है।
बैठक में इन जिलों में नक्सल पर हुई कार्रवाई व विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की बात अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों को पसंद आएगी, तो उसे पूरे देश में नजीर के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। वे लोग अपने यहां भी उसे अपना सकेंगे। झारखंड के लिए यह गौरव की बात होगी।
सूत्रों की मानें तो आइबी की 24 व 25 मई को प्रस्तावित बैठक में 25 मई का सत्र नक्सलियों पर केंद्रित है। तीनों उपायुक्तों से आग्रह किया गया है कि वे इस बैठक में शामिल हों। वे बताएं कि कैसे उन्होंने नक्सल प्रभावित जिले में अपने अभियान को चलाया।
गौरतलब है कि इन जिलों में कभी नक्सलियों की तूती बोलती थी। लेकिन, सरकार के प्रयास व अधिकारियों की दृढ़ इच्छाशक्ति ने विकास की किरणों को इन क्षेत्रों तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ेंः पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के हत्यारे अमन ने पूछताछ में खोले कई राज
यह भी पढ़ेंः पेंशन से वंचित हो सकते हैं झारखंड के 50 हजार कर्मी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।