हजारीबाग में सांप्रदायिक तनाव, गोकशी की सूचना पर आगजनी-तोड़फोड; थाना प्रभारी घायल Hazaribagh News
Jharkhand Latest News. एसडीएम मेघा भारद्वाज स्वयं मौके पर मौजूद हैं। पुलिस सांप्रदायिक तनाव को भड़काने वाले लोगों की पहचान करने में लगी है।
हजारीबाग, जासं। हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के नृसिंह मंदिर के खपरियावा में गोकशी की सूचना के बाद सांप्रदायिक तनाव हो गया। दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक पक्ष के द्वारा जमकर पथराव किया गया। इसमें कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है। सांप्रदायिक तनाव की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। घटना में सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह घायल हो गए हैं। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में कर लिया है।
पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एसडीएम मेघा भारद्वाज स्वयं मौके पर मौजूद हैं। पुलिस सांप्रदायिक तनाव को भड़काने वाले लोगों की पहचान करने में लगी है। बताया जाता है कि उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया है। कुछ वाहनों के शीशे भी टूटे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।