Hatia-Purnia Court Express: अब नए लुक में दिखेगी आपकी पसंदीदा ट्रेन, 22 कोच के साथ सफर होगा और भी आसान
रांची-हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा बदलाव किया है। ट्रेन के पारंपरिक कोच को आधुनिक एलएचबी कोच से बदला जाएगा। 15 सितंबर 2025 से हटिया से और 16 सितंबर 2025 से पूर्णिया कोर्ट से एलएचबी कोच का संचालन शुरू होगा। एलएचबी कोच अधिक सुरक्षित और आरामदायक हैं जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

जागरण संवाददाता, रांची। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 18626/18625 हटिया–पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव किया है। इस ट्रेन के पारंपरिक रेक को अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) कोच रेक में परिवर्तित किया जाएगा।
हटिया से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली ट्रेन संख्या 18626 में 15 सितंबर 2025 से और पूर्णिया कोर्ट से हटिया आने वाली ट्रेन संख्या 18625 में 16 सितंबर 2025 से एलएचबी कोच का संचालन शुरू होगा।
एलएचबी कोच जर्मन तकनीक से निर्मित होते हैं, जो पुराने आईसीएफ कोच की तुलना में अधिक सुरक्षित, आरामदायक और तेज गति के लिए उपयुक्त हैं।
इनमें झटके कम लगते हैं, ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर होता है और दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा ज्यादा मिलती है। इसके साथ ही इन कोचों में शोर और कंपन कम होते हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आरामदेह होती है।
अब होंगे 22 कोच
नए कोच संयोजन में बदलाव के तहत हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में अब 22 कोच रहेंगे। इनमें एक जनरेटर यान, एक एसएलआरडी कोच, सामान्य श्रेणी (आरक्षित) के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 6 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 4 कोच, वातानुकूलित 3-टियर (इकोनामी) के 2 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 1 कोच और सामान्य श्रेणी (अनारक्षित) के 5 कोच शामिल होंगे। पहले यह ट्रेन 24 कोच के पारंपरिक रेक के साथ चलती थी।
रेल अधिकारियों का कहना है कि एलएचबी कोच में परिवर्तन से ट्रेन की गति क्षमता और यात्री सुविधा दोनों में सुधार होगा। यात्रियों को अधिक जगह, बेहतर बैठने व सोने की व्यवस्था और आधुनिक इंटीरियर का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।