Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका से एक लाख रुपये ऐंठने की फिराक में था गुमला DEO व कंप्यूटर ऑपरेटर, ACB ने जाल बिछाकर ऐसे किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 07:06 PM (IST)

    एसीबी की टीम ने बुधवार को गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर व कंप्यूटर आपरेटर अनुप किंडो को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसीबी रांची के थाने में दो जनवरी को कांड दर्ज किया गया है। अब एसीबी की टीम दोनों के विरुद्ध आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    रंगे हाथों गिरफ्तार गुमला DEO व कंप्यूटर ऑपरेटर। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड पुलिस के रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर व कंप्यूटर ऑपरेटर अनुप किंडो को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसीबी रांची के थाने में दो जनवरी को कांड दर्ज किया गया है। अब एसीबी की टीम दोनों के विरुद्ध आगे की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता कुंती कुमारी एक शिक्षिका हैं। वह गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र की दजिया के कुणाल देव बारला की पत्नी हैं। उन्होंने एसीबी में लिखित शिकायत कर जानकारी दी थी कि जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला सुनील शेखर चौधरी ने 12 मई 2023 को माघी बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया था। उन्होंने इस मामले में नौ दिसंबर 2023 को निरीक्षण रिपोर्ट में कुंती कुमारी के विरुद्ध कई आरोप लगाए और स्पष्टीकरण मांगा था।

    दोषमुक्त करने के एवज में मांगे थे 1 लाख रुपये

    कुंती कुमारी ने अपने बचाव में 12 दिसंबर 2023 को अपना स्पष्टीकरा दिया था और जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनके कार्यालय में मिलकर दोषमुक्त करने का आग्रह किया था।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील शेखर कुजूर ने शिकायतकर्ता को दोषमुक्त करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहती थी। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत एसीबी रांची में की।

    सत्यापान के बाद रंगे हाथों गिरफ्तार

    एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध आरोपों को सत्य पाया गया। इसके बाद ही एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

    यह भी पढ़ें: Ranchi News: आपने जो कृत्य किया है, वह... कैबिनेट सचिव वंदना दादेल का वह पत्र जिसपर भड़की ED, दे डाली यह सख्त चेतावनी

    ED की कार्रवाई से राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने के सवाल पर बिफरे राज्यपाल, कहा- मुख्‍यमंत्री को जवाब देना होगा