आइएएस वंदना को सरकार ने दी चेतावनी, आवेदन नामंजूर
वंदना दादेल को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर योगदान दें। ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1996 बैच की अधिकारी वंदना दादेल को निर्देश दिया है कि वे तत्काल हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर योगदान दें। उनका शिशु देखभाल अवकाश राज्य सरकार ने अस्वीकृत कर दिया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई नोटिस में उल्लेख है कि योगदान देने के लिए उन्हें अंतिम मौका दिया जा रहा है। इसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। वंदना दादेल को प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग पद पर 13 जून को स्थानांतरित किया गया था। अधिसूचना जारी होने के 28 दिन के बाद भी उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया है।
स्थानांतरण रद करने का आवेदन नामंजूर:
हजारीबाग आयुक्त के पद पर स्थानांतरण के बाद वंदना दादेल ने 15 जून को का दिनांक 13.06.2017 को ट्रांसफर रद करने का आवेदन दिया। राज्य सरकार ने आवेदन की समीक्षा करने के बाद 24 जून को इसे नामंजूर कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।