Government Jobs: झारखंड में पुलिस व अन्य विभागों में होगी बंपर बहाली, विभागीय प्रमुखों को दिए गए निर्देश
JPSC झारखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने विभिन्न विभागों में रिक्तियों को लेकर विभागीय प्रमुखों को नए निर्देश दिए हैं। एक बार में एक तिहाई नियुक्ति किए जाने की योजना है। इससे नियुक्ति और रिक्तियों के बीच संतुलन बना रहेगा और ट्रेजरी पर भी अचानक से बोझ नहीं पड़ेगा।

आशीष झा, रांची। Jharkhand Government Jobs राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में रिक्तियों को लेकर विभागीय प्रमुखों को एक बार में एक तिहाई नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। इससे नियुक्ति और रिक्तियों के बीच संतुलन बना रहेगा और ट्रेजरी पर भी अचानक से बोझ नहीं पड़ेगा।
झारखंड में एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इनमें सहायक आचार्य से लेकर पुलिस भर्ती तक शामिल हैं। इसके लिए विभागों के स्तर से कार्रवाही शुरू भी कर दी गई है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसे लेकर सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों से पत्राचार भी किया है।
Bumper Vacancies राज्य में एक लाख से अधिक नियुक्तियां होनी हैं और इसको लेकर विभागों में कार्यवाही तेजी से चल रही है। मुख्यमंत्री ने स्वयं नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विगत दिनों इसके मद्देनजर मुख्य सचिव की अध्यक्षता एक बैठक भी आहूत की गई थी।
इस बैठक में उन तमाम विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था जिनके विभागों में रिक्तियां हैं। राजपत्रित और अराजपत्रित नियुक्तियों के लिए यही फार्मूला प्रभावी होना है। ऐसे में अब विभागों को अपने स्तर से ही कटौती करके नियुक्तियों की अधियाचना करनी होगी। Government Jobs
JPSC (जेपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग तक अधियाचना पहुंचने के पूर्व इस मामले में कटौती करते हुए विभागों को अपने स्तर से कार्यवाही को पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
नियुक्तियों के लिए प्रमुख विभागों में स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, नगर विकास एवं वन विभाग प्रमुख हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव ने इस संदर्भ में सभी विभागों को पत्र भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।