Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अच्छा है; और बेहतर करें', स्वास्थ्य मंत्री रात में अचानक पहुंचे खूंटी के सदर अस्पताल, पूछा मरीजों का हाल

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 06:16 PM (IST)

    Irfan Ansari झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी मंगलवार की रात में अचानक से खूंटी के सदर अस्पताल पहुंच गए। यहां उनके पहुंचे ही स्टाफ सतर्क हो गया। वहीं सिविल सर्जन और अन्य डॉक्टरों ने मंत्री को अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। खुद मंत्री ने भी अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत करके हालचाल लिया।

    Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल खूंटी का किया औचक निरीक्षण।

    जागरण संवाददाता, खूंटी। Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) मंगलवार की रात लगभग 10:30 बजे अचानक खूंटी पहुंचे और खूंटी सदर अस्पताल (Khunti Sadar Hospital) का औचक निरीक्षण किया।

    मंत्री के अचानक अस्पताल पहुंचने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी और उपाधीक्षक डॉ. आनंद उरांव तुरंत अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण कर रहे मंत्री को अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मंत्री ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, आईसीयू समेत अन्य विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया।

    मरीजों से बातचीत कर लिया फीडबैक

    निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर इलाज की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता और अस्पताल में किसी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों से संतोषजनक जवाब मिलने पर मंत्री खुश हुए।

    मंत्री ने अस्पताल में लगे वॉटर प्यूरीफायर का पानी पीकर उसकी गुणवत्ता जांची। साथ ही मेडिसिन स्टोर में एंटी रेबीज और एंटी वेनम दवाओं की उपलब्धता देखी। ड्रेसिंग रूम में आवश्यक दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में पाई गईं। अस्पताल के सभी बेड भी भरे हुए थे।

    संतुष्ट नजर आए मंत्री अंसारी

    निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई बड़ी कमी नहीं मिलने पर अस्पताल की व्यवस्थाओं से मंत्री संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन इसे और बेहतर करने की जरूरत है।

    इसके साथ ही उन्होंने यहां तैनात सिविल सर्जन को यह निर्देश भी दिया कि अस्पताल से रेफरल मरीजों की संख्या कम की जाए।

    मंत्री इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल समेत जिले के अन्य अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे कभी भी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं।

    उन्होंने सख्ती के साथ चेताते हुए यह भी कहा कि यदि औचक निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाई जाती है तो वह कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

    बता दें कि मंगलवार की देर रात अचानक खूंटी पहुंचने पर क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के भगत सिंह चौक में मंत्री का स्वागत किया।

    इस दौरान मौके पर जिला महासचिव सयूम अंसारी की अगवाई में मंत्री का स्वागत करने वालों में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुशील सांगा, सेवा दल अध्यक्ष नरेश तिर्की, किशन प्रसाद, आलोक रितेश, कलीम अंसारी, जमील अख्तर, अजय बारला, डेविड हमसोय, निशिकांत नाग, धुमेश लोहरा आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें

    Bokaro News: गाड़ी रोककर अधिकारियों को पीटा, बोकारो में घूसखोर को पकड़ने गई CBI की टीम पर हमला

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में नया अपडेट, अब महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा; परेशानी होगी दूर