खरमास के बाद बढ़ जाएंगे सोना और चांदी के दाम, जानिए- रांची में अभी क्या है भाव
gold price today रांची में इस समय सोना और चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव की स्थिति है। लेकिन खरमास समाप्ति के बाद इसमें उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। अगर आप किसी कारण से सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो पढ़ें पूरी खबर।

रांची, जागरण संवाददाता। विगत कई हफ्तों से झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार यानी 05 जनवरी 2022 को सोने का भाव जहां 100 रुपये के मामूली बढ़त के साथ 46300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, तो चांदी 630 रुपये प्रति किलो के आस-पास ही है।
14 जनवरी 2022 के बाद आएगी तेजी
सोना-चांदी विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार पिंकू का कहना है कि सोना-चांदी के भाव में विगत कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं, सर्राफा व्यवसायी निशांत कुमार के मुताबिक फिलहाल खरमास चल रहा है। इस वजह से अधिकांश लोग इनकी खरीदारी नहीं करते हैं। आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद खरमास की समाप्ति हो जाएगी। उसके बाद लगन सहित अन्य शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। ऐसे में, उस समय सोना चांदी की भाव में तेजी आने की संभावना रहेगी। फिलहाल मामूली उतार-चढ़ाव जारी है।
सोना-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव जारी
देखा जाए तो विगत सप्ताह से सोना-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। विगत सप्ताह सोमवार से शनिवार तक सोने का भाव 46700 से घटते हुए 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 640 से 650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, इस सप्ताह सोमवार यानी 03 जनवरी 2022 को सोना 46800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 650 रुपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार 04 जनवरी 2022 को सोने का रेट 46200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 30 रुपये प्रति 10 ग्राम और बुधवार 05 जनवरी 2022 को मामूली बढ़त के साथ सोने का भाव 46300 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि चांदी 630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है।
बुधवार का भाव (प्रति 10 ग्राम)
- सोना (22 कैरेट) : 46300
- चांदी : 630
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।