Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में बनेगी चमचमाती सड़कें, हजारों करोड़ की लागत से होगा निर्माण; बदलेगी लोगों की किस्मत!

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 02:45 PM (IST)

    Jharkhand Cabinet Decision चंपई कैबिनेट बैठक में शनिवार को प्रमुख सड़कों के लिए हजारों करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति मिली है। सबसे अधिक योजनाएं रांची के ग्रामीण इलाकों और दुमका प्रमंडल की हैं। इन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए जाने के साथ ही इन पर काम होना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जलापूर्ति योजनाओं के लिए 300 करोड़ से अधिक की स्वीकृति प्रदान की है।

    Hero Image
    झारखंड में बनेगी चमचमाती सड़कें, हजारों करोड़ की लागत से होगा निर्माण (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Cabinet Decision चंपई कैबिनेट की बैठक में शनिवार को कई प्रमुख सड़कों के लिए सरकार ने हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। सर्वाधिक योजनाएं राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों और दुमका प्रमंडल की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए जाने के साथ ही इन पर काम होना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार ने रांची ग्रामीण, पांकी एवं आसपास, साहेबगंज एवं देवघर के देवीपुर में जलापूर्ति योजनाओं के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान की है।

    निम्न सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति

    • सेरलडीह से ओडिशा सीमा तक- 67.97 करोड़ रुपये
    • दुमका में आमाघाटा से गरिहारी पथ- 66.67 करोड़ रुपये
    • लातेहार के बूढ़ा पहाड़ इलाके में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से कई सड़कों का निर्माण होगा
    • पश्चिमी सिंहभूम में 27.1 किमी सड़क के लिए 45.59 करोड़ रुपये स्वीकृत
    • अनगड़ा-राहे पथ के लिए 112.11 करोड़ स्वीकृत
    • दुमका में रामपुर हाइवे के लिए 301.98 करोड़ रुपये
    • दुमका में मोहनपुर पथ के लिए 77 करोड़ रुपये
    • देवघर में मधुपुर-गिरिडीह पथ के लिए 35.95 करोड़ रुपये
    • गोविंदपुर-गिरिडीह पथ के लिए 52.50 करोड़ रुपये
    • बोकारो में पिछड़ी-तेनुघाट पथ के लिए 90.86 करोड़ रुपये
    • दुमका में शिवपहाड़ी से सिमरी-हड़ठो पथ 162.89 करोड़ रुपये
    • रामगढ़ में भुरकुंडा-पतरातू पथ पर खर्च होंगे 108.53 करोड़ रुपये
    • गढ़वा-बरवाडीह पथ पर 28.1 किमी सड़क के लिए 69.59 करोड़ स्वीकृत
    • गोला-मुरी पथ को फोर लेन बनाने के लिए 333.17 करोड़ रुपये
    • भुइयांडीह लिट्टी चौक से लाल पहाड़ी चौके बीच पुल के लिए 77.72 करोड़ रुपये
    • लोहरगा से इरगांव पथ के लिए 74.14 करोड़ रुपये स्वीकृत
    • राहे-बुंडू पथ के लिए 178.22 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली

    शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अब संशोधित नियमावली

    मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2024 गठन की स्वीकृति मिली है। इससे पहले प्रारंभिक विद्यालयों में योग्यता रखने के लिए राज्य में वर्ष 2013 और 2016 में जेटेट परीक्षा आयोजित हुई थी। यह परीक्षा जेटेट नियमावली 2012 के तहत हुई थी।

    पूर्व के नियमावली में कई त्रुटियां थीं और इसको लेकर अलग-अलग समय में हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के आलोक में नई नियमावली गठन का निर्णय लिया है। तय किया गया है कि कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए वांछित अर्हता में से शिक्षा स्नातक (बीएड) के प्रविधान को हटाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 

    JPSC परीक्षा का पेपर लीक? छात्रों के हंगामे के बीच इस पार्टी ने खोला मोर्चा, बता दिया कहां-कहां हुआ प्रश्न पत्र वायरल

    Vande Bharat Express: दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 ट्रेनों का बदला समय, वंदे भारत अब इस वक्त पहुंचेगी टाटानगर