खींचकर क्लास से बाहर निकाला, फिर लात-घूंसे...उठाकर पटका; रांची के स्कूल में छात्रा के भाइयों ने दिखाई दबंगई
रांची के अनगड़ा में चिलदाग प्लस टू हाई स्कूल में एक छात्रा के भाइयों ने एक आदिवासी छात्र की पिटाई कर दी। आरोप है कि छात्रा ने छात्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद छात्रा के भाइयों ने स्कूल पहुंचकर छात्र को बुरी तरह पीटा। स्कूल प्रबंधन ने पीड़ित छात्र को नोटिस जारी किया है।

संवाद सूत्र, अनगड़ा (रांची)। मामूली बात को लेकर बुधवार को चिलदाग प्लस टू हाई स्कूल परिसर में एक छात्रा के भाइयों सहित पांच लोगों ने दबंगई दिखाते हुए एक अनाथ आदिवासी छात्र की जमकर पिटाई कर दी।
उक्त छात्र को तबतक पीटा गया जबतक की वह बेहोश नहीं हो गया। अनाथ युवक के पिता की मौत हो चुकी है और माता दिहाड़ी मजदूरी करके अपने पुत्र को शिक्षा दिला रही है।
छात्र अनगड़ा का रहने वाला है। घटना के समय स्कूल के शिक्षक तमाशाबीन बने रहे। छात्रा के भाइयों की दबंगई स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इधर स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में पीड़ित छात्र को नोटिस थमा दिया है।
स्कूल ने कहा गया कि गुरूवार को वे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल आए। छात्रा के अभिभावकों को भी बुलाया गया है। इधर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि इस मामले की कोई जानकारी नही है। जैसे ही मामला संज्ञान में आता है उचित कानूनी कारवाई की जाएगी।
क्या है मामला
कक्षा दशम के कुछ छात्र बार-बार कहने के बावजूद अपने अपने लंबे बाल कटवाकर नहीं आए थे। इससे नाराज स्कूल प्रबंधन ने वैसे विद्यार्थियों को चिह्नित कर सीनियर छात्रों से बाल कटवाया।
इसी बीच चिलदाग निवासी कक्षा दशम ए की उक्त छात्रा ने आरोप लगाया कि कक्षा दशम बी का एक आदिवासी छात्र ने आपत्तिजनक शब्द कहा है। बस फिर क्या था स्कूल प्रबंधन ने बगैर पक्ष जाने छात्र को जमकर पीटा। इसी बीच स्कूल का मध्यांतर हो गया।
तीन-चार बार उठाकर पटका
छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके एक अन्य भाई ने मोबाइल से इसकी जानकारी अपने भाइयों को दी। तत्काल छात्रा के भाई, चाचा, पिताजी व एक अन्य संबंधी स्कूल पहुंचे। प्रिंसिपल चेंबर के पास खड़ा छात्र को खींचकर बाहर निकाला व लात-जूतों से जमकर पिटाई शुरू कर दी।
तीन-चार बार उठाकर पटका गया। जबतक छात्र बेहोश नही हो गया उसकी पिटाई जारी रही। पिटता छात्र बचाओ बचाओ चिल्लाता रहा लेकिन कोई बचाने नही आया।
स्कूल के प्रिंसिपल संगीता रवि ने कहा कि अचानक से छात्रा के भाई व अन्य स्कूल आया और छात्र की जमकर पिटाई शुरू कर दी। जब तक हमलोग कुछ समझ पाते छात्र बेहोश हो चुका था। गुरूवार को इस मामले को लेकर दोनों पक्ष के अभिभावकों को बुलाया गया है।
पीड़ित छात्र को मिली नोटिस
इधर पीड़ित छात्र ने फोन पर बताया कि वह तो छात्रा को जानता तक नहीं है। उसने कुछ भी अपशब्द नहीं बोला। लेकिन मुझे जमकर पीटा गया। कोई बचाने नही आया। पूरे शरीर में काफी अंदरूनी चोट लगी है। पूरा बदन दर्द कर रहा है। कल नोटिस देकर स्कूल बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।