Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा कल से, एडमिट कार्ड में फोटो व विषय में त्रुटि है तो करा लें सुधार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 08:01 PM (IST)

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है। प्रवेशपत्र में कमियां होने पर उसे सोमवार तक सुधार करवा लें।

    परीक्षा कल से, एडमिट कार्ड में फोटो व विषय में त्रुटि है तो करा लें सुधार

    जागरण संवाददाता, रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है। यदि किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में गलत फोटो लगा हुआ है या विषय में गलती है तो वे सोमवार को जैक कार्यालय पहुंचकर करेक्शन करवा लें। जैक में करेक्शन के लिए काउंटर खुला है। अभ्यर्थी या उनके अभिभावक स्कूल से सही कैंडिडेट और विषय का प्रमाणपत्र लेकर पहुंचे। यहां एडमिट कार्ड में तत्काल करेक्शन हो रहा है। एडमिट कार्ड में फोटो गलत लगा होगा तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग व डीसी द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। जरूरत पड़ी तो जैक भी पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी शांतिपूर्वक परीक्षा में भाग लें। अभिभावक समय से पहले बच्चों को सेंटर पर पहुंचाएं। क्यूआर कोड से कर सकते हैं जांच

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड लगा हुआ है। यदि केंद्राधीक्षक को किसी के एडमिट कार्ड पर संदेह हो रहा है तो अपने एंड्रायड फोन से चेक कर सकते हैं। प्रवेशपत्र में और रौलशीट के डाटा में अंतर है तो प्रवेशपत्र गलत है। मुख्य द्वार पर ही लगाएं सिटिंग प्लान

    डीईओ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि केंद्राधीक्षक परीक्षा के दिन सुबह आठ बजे से प्रश्नपत्र का पैकेट प्राप्त कर लेंगे। परीक्षा के बाद पैकेट तैयार कर उसमें सेंटर कोड, विद्यालय का नाम व विषय स्पष्ट रूप से लिखें। परीक्षा कक्षवार सिटिंग प्लान कक्ष, मुख्य द्वार एवं मैदान में बड़े बोर्ड पर डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रत्येक कक्ष के द्वार पर कक्ष संख्या की पेंटिंग कराना है। केंद्र के परीक्षा नियंत्रक, केंद्राधीक्षक व सहायक केंद्राधीक्षक को छोड़कर कोई अन्य मोबाइल नहीं रखेंगे।