Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड की इन 4 यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेंगे कुलपति, गवर्नर के आदेश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:31 PM (IST)

    Jharkhand University VC Appointment राज्यपाल के आदेशानुसार झारखंड के चार विश्वविद्यालयों रांची विश्वविद्यालय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 और यूजीसी विनियम 2018 के अनुसार योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।

    Hero Image
    रांची विश्वविद्यालय सहित चार विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार के निर्देश पर राजभवन सचिवालय ने राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    राजभवन सचिवालय ने कुलपति पद के लिए 25 मई तक योग्य एवं अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति होनी है, उनमें रांची विश्वविद्यालय तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में जून तथा झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई माह में पद रिक्त हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, डॉ. अंजिला गुप्ता के कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त होने के बाद जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पद रिक्त है।

    कुलपति के पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 2000 (संशोधित अद्यतन) और यूजीसी विनियम, 2018 के अनुसार योग्यता होनी चाहिए।

    इसके तहत कोई भी व्यक्ति कुलपति का पद धारण करने के लिए तब तक योग्य नहीं माना जाएगा, जब तक कि वह व्यक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति की राय में अपनी विद्वता और शैक्षणिक रुचि के लिए प्रतिष्ठित न हो।

    उस व्यक्ति के पास सरकार या विश्वविद्यालय स्तर पर प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार में उच्चतम स्तर की योग्यता, ईमानदारी, नैतिकता और संस्थागत प्रतिबद्धता होनी चाहिए और उसे एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद होना चाहिए।

    प्रोफेसर के रूप में कम से कम दस वर्ष का अनुभव

    कुलपति की नियुक्ति के लिए किसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कम से कम दस वर्ष का अनुभव या किसी प्रतिष्ठित शोध या शैक्षणिक प्रशासनिक संगठन में दस वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की आयु विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    अभ्यर्थियों की संख्या तथा रिक्तियों की संख्या के आधार पर आवेदन पत्रों की प्रारंभिक शार्टलिस्टिंग सर्च कमेटी द्वारा की जा सकती है।

    नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन राजभवन की वेबसाइट या चांसलर पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 25 मई शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।

    इन विश्वविद्यालयों में होगी कुलपतियों की नियुक्ति

    • रांची विश्वविद्यालय, रांची
    • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची
    • झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, रांची
    • जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सहमे झारखंड के छात्र, जम्मू- श्रीनगर से वापस लौट रहे अपने राज्य

    Jharkhand News: झारखंड में महिलाओं-बच्चों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने जो चाहा वो अब हो रहा