Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Bill: 'सत्यानाश कर दिया', वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुए पूर्व CM

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 11:10 AM (IST)

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में पास हो गया है आज विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। वक्फ संशोधन विधेयक पर झारखंड के पूर्व सीएम रघुवार दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विधेयक को मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और पारदर्शिता की ओर महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए वक्फ बोर्ड का सत्यानाश कर दिया।

    Hero Image
    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में पास हो गया है। विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। आज वक्फ बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में बिल पास होने के बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बीजेपी नेता इसे अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी क्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वक्फ संशोधन विधेयक का स्वागत किया है।

    केंद्र सरकार धन्यवाद की पात्र- रघुवर दास

    रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का यह मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और पारदर्शिता की ओर यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए केंद्र सरकार धन्यवाद की पात्र है। यह देश में संपत्ति से जुड़े अधिकारों में पारदर्शिता, न्याय और समता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    सशक्त भारत के निर्माण में सहायक होगा बिल

    यह विधेयक गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करेगा और किसी भी प्रकार के भेदभाव से मुक्त एक सशक्त भारत के निर्माण में सहायक होगा। इस संशोधन से मुस्लिम समुदाय को काफी लाभ होगा। अभी कुछ लोग इसे अपनी संपत्ति समझ रहे हैं।

    कांग्रेस पर साधा निशाना

    कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अच्छे उद्देश्य से बनाए गए वक्फ बोर्ड का सत्यानाश कर दिया है। यह अपने सही उद्देश्य से भटक गया है। मोदी सरकार द्वारा पेश संशोधनों से पारदर्शिता बढ़ेगी और वक्फ की आय भी बढ़ेगी।

    इससे जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कल्याण के बेहतर काम किए जा सकेंगे। मोदी सरकार हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा और सुशासन के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध रही है। यह संशोधन मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग को समान अवसर देने की दिशा में एक और मजबूत प्रयास है।

    बाबूलाल मरांडी ने किया वक्फ संशोधन विधेयक का स्वागत

    प्रदेश भाजपा ने बुधवार को लोकसभा में प्रस्तुत वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह संशोधन मुस्लिम समाज में गरीबों, महिलाओं को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए लाया गया है।

    वक्फ संसोधन विधेयक का विरोध करने वालों पर साधा निशाना

    जो पार्टियां मुस्लिम समाज और उनकी महिलाओं की प्रगति और विकास नहीं देखना चाहते, वे इसका विरोध कर रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त कराकर गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।

    कई मुस्लिम संगठनों, इसाई संगठनों ने भी वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने तो केरल के सभी सांसदों से वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने की अपील की है। कांग्रेस पार्टी सहित आइएनडीआइए गठबंधन को जनता को दिग्भ्रमित करने से बाज आना चाहिए।

    ये भी पढ़ें

    वक्फ बोर्ड की घट जाएगी शक्ति! अभी कितनी हैं संपत्ति; कानून बना तो सरकार के हाथ में क्या-क्या जाएगा?

    Waqf Bill: वक्फ बिल संशोधन पर सियासी बवाल, मुकेश सहनी ने दी नसीहत; मांझी ने लालू तो चिराग ने विपक्ष को घेरा

    comedy show banner
    comedy show banner