Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंइयां सम्मान योजना को लेकर 6 जनवरी को होने जा रहा कार्यक्रम, बदली रहेगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था; देखें रूट प्लान

    Jharkhand News In Hindi झारखंड के नामकुम में मइयां सम्मान योजना के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और शहर के अन्य इलाकों में 5 हजार जवान तैनात रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

    By prince kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:38 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रांची। नामकुम में मंइयां सम्मान योजना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल और शहर के अन्य इलाकों में पांच हजार जवान तैनात रहेंगे। एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा का पुख्ता का इंतजाम कर लिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर जवानों को मुस्तैदी से तैनात रहने का आदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा कार्यक्रम में नामकुम मार्ग में विशेष जवानों को तैनात किया गया जो लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम को देखते हुए शहर में उस दिन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

    कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है। सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रामपुर रिंग रोड चौक तुपुदाना रिंग रोड के बीच छोटी बड़ी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा।

    जमेशदपुर से आने वाले माल वाहक वाहनों को नेवरी रिंग रोड की ओर जाना होगा। खूंटी सिमडेगा से आने वाले मालवाहक वाहन रिंग रोड होते हुए तिलता चौक की ओर से नेवरी जाएंगे। कुसई चौक-घाघरा रोड-सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों और सवारी बसों का प्रवेश का वर्जित रहेगा।

    सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक सभी प्रकार की वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एयरपोर्ट रोड से कुटियातु चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

    खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी और सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

    वीवीआइपी वाहन घाघरा रोड होते हुए सदाबहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी की ओर जाने वाले मार्ग से कार्यक्रम स्थल जा सकेंगे।

    विभिन्न जिलों से आने वाले वाहन इस रास्ते का करेंगे इस्तेमाल

    • पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाइबासा की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड होते हुए खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था खोजाटोली मैदान में है।
    • हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, जामताड़ा, साहेबगंज की ओर से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड से खरसीदाग ओपी से कार्यक्रम स्थल जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था खोजाटोली मैदान में है।
    • चतरा की ओर से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग से खरसीदाग ओपी होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था खोजाटोली मैदान में है।

    यह भी पढ़ें-

     'गोगो दीदी का फॉर्म भरवाकर महिलाओं से 500 रुपये...', झामुमो ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

    रांची सहित 5 जिलों में योजना की सुस्ती पर कृषि मंत्री नाराज, अफसरों को मिल गई फाइनल वार्निंग