Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: रांची सहित 5 जिलों में योजना की सुस्ती पर कृषि मंत्री नाराज, अफसरों को मिल गई फाइनल वार्निंग

    झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती पर नाराजगी जताई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अगले दो दिनों में क्षेत्र के विधायकों से मिलकर योजना की जानकारी देने का निर्देश दिया है। मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की सुस्ती के कारण विभाग अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहा है।

    By Manoj Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

    राज्य ब्यूरो, रांची। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भूमि संरक्षण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती पर नाराजगी जताई है।

    उन्होंने भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों को अगले दो दिनों में क्षेत्र के विधायकों से मिलकर योजना की जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की सुस्ती की वजह से विभाग अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग द्वारा लाभुकों के लिए संचालित तालाब निर्माण, डीप बोरिंग योजना, ट्रैक्टर खरीद, कृषि संयंत्र का अपेक्षित लाभ नहीं दिया जा सका है। जितनी संख्या में आवेदन का अनुमोदन होना चाहिए, उस लक्ष्य से पांच जिले काफी पीछे है।

    मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की समीक्षा

    • मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शनिवार को नेपाल हाउस के एनआइसी सभागार में भूमि संरक्षण की योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा कर रहीं थी।
    • समीक्षा के दौरान रांची, खूंटी, धनबाद, गुमला और देवघर जिले में संचालित योजनाओं की सुस्ती की बात सामने आई।
    • मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग को लाभुकों तक सही जानकारी और समय के साथ योजनाओं को पहुंचना चाहिए।
    • योजना का लाभ लेने से संबंधित फार्म जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय में भी उपलब्ध रहना चाहिए।
    • विधायकों को भी योजना से संबंधित फार्म उपलब्ध कराए जाए, ताकि जरूरत मंद किसानों को लाभ मिल सके। किसानों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर ही विभाग की योजना को धरातल पर उतारा जा सकता है।

    प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने का निर्देश

    मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य स्तर पर भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की निगरानी जरूरी है। उन्होंने हर माह निदेशालय स्तर पर योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

    भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक को तीन से चार दिन में जिलास्तर पर रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि जिलास्तर पर खाली पद को भरा गया है फिर भी बेहतर प्रदर्शन नहीं हो रहा है।

    अगर पदाधिकारियों के रहने और नहीं रहने से काम पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, तो उन्हें सोचने की जरूरत है। विभागीय अधिकारी कार्य संस्कृति में बदलाव लाए और काम को गति दें।

    मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन और उसका अनुमोदन करते हुए 31 जनवरी तक योजना की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher: समस्तीपुर में हेडमास्टर और शिक्षिका सस्पेंड, एक मामले में जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर हुई कार्रवाई

    बेउर जेल अधीक्षक के मौसेरे भाई के घर पर भी EOU ने मारा छापा, डेढ़ किलो चांदी और कैश जब्त