रांची के कुसुम विहार में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल
रांची के मोरहाबादी क्षेत्र के कुसुम विहार रोड नंबर 9 में बुधवार देर रात दो से तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के ...और पढ़ें
-1766631138573.webp)
कुसम विहार 9 नंबर रोड में गोली चलने के बाद जांच में जुटी पुलिस। (जागरण)
जागरण संवाददाता, रांची। शहर के मोरहाबादी क्षेत्र अंतर्गत कुसुम विहार रोड नंबर 9 में बुधवार देर रात दो से तीन युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
फायरिंग की घटना के बाद लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, शाम करीब साढ़े छह बजे दो से तीन युवक कुसुम विहार रोड नंबर 9 पहुंचे और एक राशन दुकान को जबरन बंद कराने का दबाव बनाने लगे।
दुकानदार द्वारा दुकान बंद नहीं करने पर कुछ देर बाद युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग के बाद मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना से पहले अपराधियों की एक व्यक्ति से कहासुनी हुई थी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी और बरियातू थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की और यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग किसने और किस कारण की।
पुलिस को शुरुआती जांच में लव-कुश नामक युवक से जुड़े विवाद का भी संकेत मिला है। आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग करने वाले युवक लव-कुश गुट से जुड़े हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास ही लव-कुश का घर भी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।