Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha Election: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव 21 मार्च को, क्या धीरज साहू की होगी विदाई?

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 08:26 AM (IST)

    Jharkhand News झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान होने वाला है। इन दोनों सीटों पर चुनाव के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी। इसी दिन शाम पांच बजे चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। राज्यसभा सदस्य धीरज साहू तथा समीर उरांव का कार्यकाल तीन मई को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए ही चुनाव होगा।

    Hero Image
    झारखंड में 21 मार्च को होगा राज्यसभा चुनाव (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News Today: भारत निर्वाचन आयाेग ने झारखंड में रिक्त हो रहीं राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। इन दोनों सीटों पर चुनाव के लिए 21 मार्च को मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। राज्यसभा सदस्य धीरज साहू तथा समीर उरांव का कार्यकाल तीन मई को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए ही चुनाव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना चार मार्च को जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। 12 मार्च को नामांकन की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। 21 मार्च को चुनाव पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा।

    यह भी पढ़ें

    Prashant Kishor: 'अगर जहाज डूबेगा तो हिंदू-मुसलमान...', प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों को चेताया; दे डाली नसीहत

    Tejashwi Yadav: 'चाचा को हाईजैक कर लिया नहीं तो...', बक्सर में गरजे तेजस्वी यादव , कहा- अब पटना में होगा महारैला