Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi से आठ समर स्‍पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन, अभी शुरू करें बुकिंग; देखें टाइम टेबल से जुड़ी पूरी जानकारी

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 12:34 PM (IST)

    ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के देखते हुए आठ ऐसे समर स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जो रांची स्टेशन से गुजरेगी या फिर खुलेगी। हालांकि प्रचार-प्रसार की कमी के कारण इन ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं और लेट लतीफी भी एक बड़ी वजह है। डीआरएम ने कहा कि समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में समय का ध्‍यान रखा जाएगा।

    Hero Image
    समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में समय का रखा जाएगा ध्यान,

    जागरण संवाददाता, रांची। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और नियमित ट्रेनों में सीटें नहीं मिलती हैं। रेलवे यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है, जो रांची स्टेशन से गुजरेगी या फिर खुलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अधिक किराया, प्रचार प्रसार की कमी व लेट लतीफी के कारण इन स्पेशन ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। सीटे खाली हैं। रांची-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को खुलेगी। इस ट्रेन में 984 से अधिक सीटें खाली हैं। यही हाल रांची इस्लामपुर ट्रेन की है। इसमें 1329 सीटें अब भी खाली है।

    रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत बिंद्रा ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि ट्रेनों का परिचालन समय पर हो और इसका प्रचार-प्रसार पहले से हो, ताकि अधिक से अधिक यात्री इस ट्रेन में यात्री सफर कर सकें।

    रांची भागलपुर स्पेशल ट्रेन में सीटों की उपलब्धता 

    तिथि सीट की उपलब्‍धता
    25 अप्रैल 984
    02 मई 1043
    09 मई 1042
    30 मई 1042

    रांची-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन

    तिथि सीट की उपलब्‍धता
    27 अप्रैल 1329
    11 मई 1357
    18 मई 1359

    कोयंबटूर–बरौनी–कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन 06059 कोयंबटूर–बरौनी स्पेशल ट्रेन (वाया–रांची) 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से प्रस्थान करेगी।

    ट्रेन का कोयंबटूर प्रस्थान मंगलवार 11:50 बजे से हटिया आगमन 03:40 बजे प्रस्थान 03:45 बजे, रांची आगमन 04:00 बजे प्रस्थान 04:10 बजे एवं बरौनी आगमन गुरुवार 14:30 बजे होगा।

    ट्रेन बरौनी–कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन (वाया–रांची) यात्रा 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी।

    रांची–इस्लामपुर–रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

    ट्रेन 08624/08623 रांची–इस्लामपुर–रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08624 रांची–इस्लामपुर साप्ताहिक समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29/06/2024 तक प्रत्येक शनिवार को रांची से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर–रांची साप्ताहिक समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को इस्लामपुर से प्रस्थान करेगी।

    ईरोड-धनबाद-ईरोड साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 

    ट्रेन 06063 ईरोड-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया-ची) 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को ईरोड से प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का ईरोड प्रस्थान (शुक्रवार) 13:30 बजे, हटिया आगमन (रविवार) 03:40 बजे प्रस्थान 03:45 बजे, रांची आगमन (रविवार) 04:00 बजे प्रस्थान 04:10 बजे एवं धनबाद आगमन (रविवार) 08:30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 06064 धनबाद-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 29 अप्रैल से 01 जुलाई धनबाद से प्रस्थान करेगी।

    ताम्बरम-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) का परिचालन

    ट्रेन 06065 ताम्बरम-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को ताम्बरम से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का ताम्बरम प्रस्थान (रविवार) 18:15 बजे, राउरकेला आगमन (मंगलवार) 01:10 बजे प्रस्थान 01:18 बजे, हटिया आगमन (मंगलवार) 03:40 बजे प्रस्थान 03:45 बजे, रांची आगमन (मंगलवार) 04:00 बजे एवं धनबाद आगमन (मंगलवार) 08:30 बजे होगा।

    तांबरम–बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया–रांची) का परिचालन

    06061 तांबरम–बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया–रांची) का परिचालन होगा। ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को तांबरम से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का तांबरम प्रस्थान (गुरुवार) 18:15 बजे, राउरकेला आगमन (शनिवार) 01:10 बजे प्रस्थान 01:18 बजे हटिया आगमन (शनिवार) 03:40 बजे प्रस्थान 03:45 बजे, रांची आगमन (शनिवार) 04:00 बजे एवं बरौनी आगमन (शनिवार) 13:55 बजे होगा। 06062 बरौनी–तांबरम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया–रांची) 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी।

    रांची-भागलपुर-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

    25 अप्रैल से रांची-भागलपुर-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, 30 अप्रैल से 08479/08480 पुरी–नई दिल्ली–पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) और 27 अप्रैल से रांची–इस्लामपुर–रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन 08624 रांची–इस्लामपुर साप्ताहिक समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को रांची से प्रस्थान करेगी।

    पुरी–नई दिल्ली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 

    ट्रेन 08479 पुरी–नई दिल्ली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुरी से प्रस्थान करेगी। कुल नौ ट्रिप परिचालन होगा।

    इस ट्रेन का पुरी प्रस्थान (मंगलवार) 08:45 बजे, मुरी आगमन (मंगलवार) 21:25 बजे प्रस्थान 21:27 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (मंगलवार) 22:25 बजे प्रस्थान 22:30 बजे एवं नई दिल्ली आगमन बुधवार 18:30 बजे होगा।

    विशाखापट्टनम–हटिया-विशाखापट्टनम साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

    08559 विशाखापट्टनम-हटिया साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जू तक प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम से प्रस्थान करेगी।

    ट्रेन का विशाखापट्टनम प्रस्थान रविवार 23:50 बजे होगा तथा इस ट्रेन का रायगड़ा, टिटलागढ़, संबलपुर, राउरकेला होते हुए सोमवार 14:35 बजे हटिया आगमन होगा। ट्रेन 08560 हटिया- विशाखापट्टनम साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को हटिया से प्रस्थान करेगी।

    ये भी पढ़ें: 

    Ranchi Bijli Bill : तो इस वजह से रांची में लोगों को नहीं मिल रहा बिजली बिल... विभाग ने दी सफाई, बताया यह है कारण

    BPSC Teacher Paper Leak : पेपर लीक मामले में हजारीबाग पुलिस टीम सम्मानित, पढ़ें क्यों मिला सम्मान