BPSC Teacher Paper Leak : पेपर लीक मामले में हजारीबाग पुलिस टीम सम्मानित, पढ़ें क्यों मिला सम्मान
BPSC Teacher Paper Leak बीपीएससी पेपर लीक मामले का खुलासा करने में बिहार पुलिस को सहयोग पर हजारीबाग पुलिस की टीम को सम्मानित किया गया है। बिहार पुलिस आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह को इस संबंध में प्रशस्ति पत्र भेजा है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का परीक्षा 15 मार्च को आयोजित किया गया था।

राज्य ब्यूरो, रांची। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के प्रश्न पत्र लीक मामले का खुलासा करने में बिहार पुलिस को सहयोग करने वाली हजारीबाग पुलिस की टीम सम्मानित हुई है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह को इस संबंध में प्रशस्ति पत्र भेजा है।
उन्होंने प्रशस्ति पत्र में हजारीबाग एसडीपीओ हजारीबाग कुमार शिवासी, डीएसपी मुख्यालय नीरज, कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह, कोर्रा थाने के दारोगा रौशन कुमार, कोर्रा थाने के एएसआइ मनोज कुमार, पेलावल ओपी की प्रभारी दारोगा शाहीना प्रवीण, बरही के इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार व कटकमसांडी के थानेदार दारोगा देवदत कुमार सिंह को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के अभियान में झारखंड के हजारीबाग जिला बदल के इन आठ पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा है। इस कार्य से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
प्रश्न पत्र लीक मामले में संगठित गिरोह का बिहार पुलिस ने किया खुलासा
बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के लिए 15 मार्च 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस संबंध में 13 मार्च को कई सूत्रों से गोपनीय सूचना मिली थी कि 15 मार्च को बीपीएससी के माध्यम से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र व उत्तर मुहैया कराने के एवज में दस-दस लाख रुपये की वसूली की गई है।
इस संबंध में गोपनीय सूत्र व तकनीकी सर्विलांस के आधार पर झारखंड के हजारीबाग स्थित कोर्रा, पद्मा व बरही स्थित होटल कोहिनूर व मैरेज हाल में छापेमारी की गई। यहां लीक प्रश्न पत्र का उत्तर रटवाने के लिए सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित हुए थे। इनमें से 270 अभ्यर्थियों को संगठित गिरोह के सरगना के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।