Move to Jagran APP

Jharkhand News: कल पूर्व CM हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी ED, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

शनिवार को जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तार हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी रांची स्थित विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी। बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था और शनिवार को उनकी गिरफ्तारी के 60 दिन पूरे हो जाएंगे। ईडी मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत 60 दिनों के भीतर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 29 Mar 2024 08:40 PM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2024 08:40 PM (IST)
ईडी शनिवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, रांची। ED Will File Charge Sheet Against Former CM Hemant Soren: जमीन घोटाला प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध ईडी शनिवार को ईडी की रांची स्थित विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है।

loksabha election banner

हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। शनिवार को उनकी गिरफ्तारी के 60 दिन पूरे हो जाएंगे। मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम में 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करने की बाध्यता है, जिसका ईडी अनुपालन करते हुए शनिवार को कोर्ट जाएगी।

ईडी ने चार्जशीट की तैयार

ईडी ने हेमंत सोरेन के विरुद्ध अपनी चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। ईडी ने उन्हें बड़गाईं अंचल स्थित बरियातू की एक प्रतिबंधित किस्म की जमीन को हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट में उन्हें रिमांड पर लेने के लिए दिए गए आवेदन में ईडी ने इसका जिक्र भी किया था।

ईडी ने कोर्ट में ये कहा था

ईडी ने कोर्ट को बताया था कि पूर्व में जमीन घोटाले में गिरफ्तार बड़गाईं के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के ठिकाने से बरामद दस्तावेज व डिजिटल साक्ष्य से यह साबित हुआ था कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त 8.5 एकड़ विवादित जमीन को हड़पने के लिए उसपर चारदीवारी करवा दी थी। अब कागज में हेराफेरी होनी थी कि ईडी का छापा पड़ गया और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।

दिल्ली से बरामद रुपये व गाड़ी का भी होगा जिक्र

ईडी की चार्जशीट में हेमंत सोरेन के नई दिल्ली स्थित आवास से बरामद 36 लाख 34 हजार 500 रुपये व जमीन घोटाले से संबंधित दस्तावेज भी संलग्न किए जाएंगे। ईडी यह भी बताएगी कि वहां से बरामद बीएमडब्ल्यू कार का कनेक्शन भी हेमंत सोरेन से संबंधित था।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand News: मानव तस्करी और भूखमरी के खिलाफ लड़ेंगे PLV, JHALSA लोगों को कानूनी सहायता व सरकारी योजनाओं का दिलाएगी लाभ

Jharkhand News: पुलिस पर पथराव मामले में कार्रवाई तेज, कई नामजद... 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.