Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन को ED ने छठी बार भेजा समन, इस मामले में की जाएगी पूछताछ

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 10:10 AM (IST)

    हेमंत सोरेन को ईडी ने छठी बार मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए पांच बार समन भेजा है। हालांकि पांच समन पर पूछताछ के लिए वह उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में कल यानी 12 दिसंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

    Hero Image
    सीएम हेमंत सोरेन को ED ने छठी बार भेजा समन, अब इस मामले में की जाएगी पूछताछ

    डिजिटल डेस्क, रांची। Land Scam case मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने छठी बार मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए पांच बार समन भेजा है। हालांकि, पांच समन पर पूछताछ के लिए वह उपस्थित नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कल यानी 12 दिसंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

    इस पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को चुनौती देते हुए दावा किया था कि राजनीतिक कारणों से उन्हें परेशान किया जा रहा है।

    सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं CM

    इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से उन्हें निर्देश दिया गया कि आप हाई कोर्ट का रुख करें। ऐसे में फिर सीएम के द्वारा हाईकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती दी गई।

    ये भी पढ़ें: अब बच्चे पढ़ेंगे POCSO Act का पाठ, झारखंड सरकार की अनोखी पहल; नए सेशन में शामिल होने जा रहे हैं ये गंभीर विषय

    ये भी पढ़ें: Dhiraj Sahu को लेकर अखिलेश यादव का आया बयान, नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरा; कह दी ये बड़ी बात