Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: आयुष्मान घोटाला मामले में ED की छापामारी पूरी, रेड में कैश सहित बरामद हुए ये सामान

    आयुष्मान भारत योजना घोटाले की जांच में ईडी की छापेमारी शनिवार को पूरी हो गई। झारखंड बंगाल व दिल्ली में 21 ठिकानों पर छापामारी चल रही थी। इसमें ईडी ने जिला समन्वयक के घर से 16.5 लाख रुपये और पूर्व मंत्री बन्ना के पीएस के घर से 2 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। ईडी अब इस मामले में बरामद किए गए डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण करेगी।

    By Dilip Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 06 Apr 2025 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    आयुष्मान भारत योजना घोटाला मामले में ईडी की छापामारी पूरी

    राज्य ब्यूरो, रांची। आयुष्मान भारत योजना में हुए घोटाला मामले की जांच कर रही ED की छापामारी शनिवार को समाप्त हो गई। तीन राज्यों झारखंड, बंगाल व दिल्ली में 21 ठिकानों पर चली इस छापामारी में जिला समन्वयक आशीष रंजन के आवास से 16.5 लाख रुपये नकद की बरामदगी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस के यहां मिले दो लाख रुपये

    वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओमप्रकाश के घर से दो लाख रुपये नकद की जब्ती हुई है। आशीष रंजन रांची के सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना में पदस्थापित हैं।

    ईडी के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस छापामारी में विभिन्न ठिकानों से ईडी ने कई जमीन व फ्लैट्स के कागजात भी जब्त करने की कार्रवाई की है, जिसकी जांच चल रही है।

    कैश के अलावा ED ने जब्त किया ये सामान

    ईडी ने लैपटॉप व मोबाइल की भी जब्ती भी की है, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है। ईडी ने थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर कार्यालय से भी डिजिटल उपकरण को जब्त किया था, जिसकी जांच जारी है।

    यह भी जांच की जा रही है कि किन-किन मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत क्लेम स्वीकृत हुआ था। मरीजों का नाम मिलने के बाद उनकी भी पहचान की जा सकती है।

    प्रमाण पत्र की भी हो रही जांच

    ईडी जिला समन्वयक आशीष रंजन की नियुक्ति और उनके प्रमाण पत्रों की भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए अर्हता से संबंधित जो प्रमाण पत्र दिया है, वह संदिग्ध है, जिसकी जांच जारी है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: आयुष्मान घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री के करीबी के ठिकानों पर मारा छापा

    PM Awas Yojana: झारखंड के लोगों को बड़ा झटका, घटाई गई PM आवास योजना की राशि