Move to Jagran APP

Tender Commission Scam के घेरे में चंपई कैबिनेट के दो और मंत्री, ED की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

Jharkhand Tender Commission Scam टेंडर कमीशन घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार हो चुके हैं। अब इसी केस में चंपई कैबिनेट के दो अन्य मंत्रियों के नाम जुड़ गए हैं। इनमें कृषि मंत्री बादल और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन शामिल हैं। इनपर आरोप है कि इन्होंने अपने लोगों को टेंडर दिलवाया। यही नहीं इन्होंने टेंडर दिलवाने के बदले में कमीशन भी वसूला है।

By Dilip Kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 23 May 2024 09:03 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 09:03 PM (IST)
दोनों मंत्रियों को जल्द समन कर पूछताछ की तैयारी। (सांकेतिक फोटो)

राज्य ब्यूरो, रांची। टेंडर कमीशन घोटाले का फलक बड़ा होता जा रहा है। इस केस में मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार हो चुके हैं और वर्तमान में 27 मई तक के लिए ईडी की रिमांड पर हैं। अब इसी केस में चम्पाई कैबिनेट के दो और मंत्रियों के नाम जुड़ गए हैं।

इन मंत्रियों में कृषि मंत्री बादल व अल्पसंख्यक कल्याण, युवा कार्य एवं पर्यटन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन शामिल हैं। इनपर आरोप है कि इन्होंने अपने लोगों को टेंडर दिलवाया और उसके बदले में कमीशन वसूला।

ईडी को इन दोनों मंत्रियों की भूमिका की जानकारी अब तक गिरफ्तार पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल आदि ने पूछताछ में दी है।

इससे संबंधित कुछ दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे हैं, जिसके सत्यापन के बाद इन दोनों की भूमिका संदेह के घेरे में है।

मंत्री बादल कांग्रेस और हफीजुल हसन झारखंड मुक्ति मोर्चा से हैं। ईडी के सूत्रों के अनुसार, इन दोनों मंत्रियों को ईडी जल्द समन करने जा रही है और उनसे पूछताछ भी करेगी।

मंत्री आलमगीर आलम 27 मई तक हैं ईडी की रिमांड पर

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम आगामी 27 मई तक ईडी की रिमांड पर हैं। उन्हें ईडी ने 15 मई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। टेंडर पास करने के एवज में कमीशन में मोटी रकम वसूलने के मामले में उनकी संलिप्तता सामने आई थी।

उनकी गिरफ्तारी उनके निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर की गिरफ्तारी के बाद हुई थी। दोनों को ईडी ने छह मई को गिरफ्तार किया था।

उनके व उनसे जुड़े ठिकानों से ईडी ने करीब 37.54 करोड़ नकदी व भारी मात्रा में टेंडर कमीशन से जुड़े दस्तावेज बरामद किया था।

आज आइएएस मनीष रंजन से होनी है पूछताछ

ईडी शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव आइएएस मनीष रंजन से पूछताछ करेगी। मनीष रंजन वर्तमान में सड़क, भवन निर्माण व भू-राजस्व विभाग के सचिव हैं।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रहते टेंडर पास करने के एवज में अवैध तरीके से मोटी रकम वसूलने के मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें: Tender Commission Scam : 3000 करोड़ रुपये से अधिक का है टेंडर घोटाला, सुप्रीम कोर्ट में ईडी का बड़ा दावा

Kalpana Soren: 'आपका बेटा Hemant Soren आज जेल में है...' कल्पना ने आदिवासियों से की भावुक अपील


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.