Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सोरेन केस में ED ने अफसर अली उर्फ अफ्सु को किया गिरफ्तार, हुबहू हस्‍ताक्षर नकल करने में है माहिर

    जमीन घोटाला मामले ईडी ने अफसर अली उर्फ अफ्सु को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। हेमंत सोरेन के अलावा इस केस में अब तक भानु प्रताप प्रसाद सद्दाम हुसैन और अब अफसर अली की गिरफ्तारी हो गयी है। अफसर अली की खासियत यह है कि वह किसी का भी हस्‍ताक्षर हुबहू नकल कर लेता है।

    By Dilip Kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Tue, 16 Apr 2024 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    हेमंत सोरेन केस में ED ने अफसर अली उर्फ अफ्सु को किया गिरफ्तार

    राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। जमीन घोटाला मामले ईडी ने चौथे आरोपित अफसर अली उर्फ अफ्सु को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। अफसर अली किसी का भी हूबहू हस्ताक्षर कर देता है। पूर्व में गिरफ्तार सद्दाम के बाद अब अफसर की भी गिरफ्तारी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाली दस्‍तावेज बनाने के मामले में हो चुका है अरेस्‍ट

    जाली डीड तैयार करने, मूल डीड में छेड़छाड़ करने में इसे विशेषज्ञता रही है। गत वर्ष 13 अप्रैल को सेना के कब्जे वाली जमीन का जाली दस्तावेज बनाने के मामले में यह गिरफ्तार हुआ था।

    इसके पास से जाली डीड बनाने से संबंधित स्टाम्प व अन्य सामग्री की बरामदगी हुई थी। उस वक्त से ही यह न्यायिक हिरासत में है। अब ईडी इसे हेमंत केस में भी रिमांड पर लेगी।

    मामले में अब तक इन लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

    हेमंत सोरेन के अलावा इस केस में अब तक पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सद्दाम हुसैन और अब अफसर अली की गिरफ्तारी हो गयी है। ईडी की विशेष अदालत से अफसर अली की रिमांड मिली है। ईडी अब 22 अप्रैल तक उससे पूछताछ करेगी।

    ये भी पढ़ें:

    Hemant Soren: जमीन घोटाले के आरोपी सद्दाम हुसैन का बड़ा कबूलनामा, 'चारदीवारी' को लेकर कर दिया ऐसा खुलासा

    दुमका के चुनावी रण में किसके हाथ लगेगी बाजी? पक्ष-विपक्ष दोनों को चाहिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद