Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में ट्रक से करोड़ों का डोडा बरामद, तस्करी के लिए जा रहा था यूपी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 06:46 PM (IST)

    रांची में पुलिस ने एक ट्रक से करोड़ों रुपये का डोडा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रांची में ट्रक से करोड़ों का डोडा बरामद, तस्करी के लिए जा रहा था यूपी

    जागरण संवाददाता, रांची। खूंटी से तमाड़ का रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचने से पहले ही रांची पुलिस की छापेमारी में 80 बोरा डोडा (अफीम) से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया गया है। मंगलवार की रात हुई इस छापेमारी में अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक सवार दो लोग फरार होने में सफल हो गए। जब्त डोडा की कीमत करोड़ों रुपया आंकी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के सीनियर एसपी कुलदीप द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी एक ट्रक यूपी 25टी 9517 पर भारी मात्रा में डोडा ले जाया जा रहा है। उन्होंने एसडीपीओ बुंडू के वी रमण के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने तैमारा घाटी के पास उक्त ट्रक को पकड़ा तो ट्रक में सवार दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।

    ट्रक की जांच की गई तो भूसा के बोरा से ढके हुए 80 बोरा डोडा मिले जिसका वजन 20 क्विंटल 87 किलोग्राम पाया गया। इस छापेमारी में एसडीपीओ बुंडू कभी रमण के अलावा दशम फॉल थानेदार दिनेश टोप्पो, एएसआइ संजय तिवारी, सिपाही प्रवीण तिवारी, कृष्णा उराव, राजेश केरकेट्टा, आसियान पूर्ति, और चालक अमित कुमार दास शामिल थे।

    अफीम तस्करों का रूट बना खूंटी-तमाड़ पथ
    खूंटी से तमाड़ जाने का रास्ता अफीम तस्करों का सुरक्षित पथ है। इसका खुलासा पूर्व में भी हो चुका है। पूर्व में भी रांची एसएसपी के निर्देश पर तमाड़, बुंडू, दशम फॉल क्षेत्र में 72 एकड़ में फैली अफीम की खेती नष्ट की जा चुकी है। दशम फॉल थाना क्षेत्र से 10 किलोग्राम तरल अफीम भी जब्त किया जा चुका है। वही हाल में तमाड़ से 6 किलोग्राम गांजा के साथ चार लोग पकड़े भी जा चुके हैं।⁠⁠⁠⁠ 

    यह भी पढ़ेंः झारखंड में सिर्फ एक रुपये में होगी महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री

    यह भी पढ़ेंः 90 हजार बैंक खाते ब्लॉक, राशि जमा होगी, लेकिन निकासी नहीं