Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची की Medical छात्रा आकृति का छात्रावास में मिला शव, पौड़ी गढ़वाल में कर रही थी एनाटामी से पीजी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:11 PM (IST)

    रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के बर्द्धमान कंपाउंड की निवासी Medical छात्रा 27 वर्षीय आकृति श्रेया ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में आत्महत्या कर ली है। छात्रावास के कमरे में उसका पंखे से झूलता शव बरामद हुआ। पुलिस ने प्रथमद्रष्टया इसे आत्महत्या बताया है। हालांकि देर शाम कारणों का पता नहीं चल सका था।

    Hero Image
    रांची की छात्रा ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में आत्महत्या कर ली है।

    जागरण टीम, रांची/पौड़ी गढ़वाल। रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के बर्द्धमान कंपाउंड की निवासी छात्रा 27 वर्षीय आकृति श्रेया ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में आत्महत्या कर ली है। आकृति पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कालेज से एनाटामी में पीजी कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को वहां छात्रावास के कमरे में उसका पंखे से झूलता शव बरामद हुआ। पुलिस और कालेज के लोगों ने प्रथमद्रष्टया इसे आत्महत्या बताया है। हालांकि देर शाम कारणों का पता नहीं चल सका था।

    मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। आकृति श्रेया लालपुर थाना क्षेत्र स्थित बर्द्धमान कंपाउंड में दुर्गा रानी इंक्लेव में रहती थी। पिता अशोक कुमार को बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद सोमवार शाम को अपनी पत्नी के साथ रांची से पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना हो गए हैं।

    पड़ोसियों ने बताया कि अशोक की दो बेटियां हैं, जिनमें आकृति श्रेया छोटी थी। बड़ी की शादी हो गई है। पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अशोक कुमार अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं। संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार, आकृति ने पटना से एमबीबीएस किया था।

    इसके बाद वह राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर से पीजी कर रही थी। अभी वह प्रथम वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को कालेज में सेमिनार का आयोजन था, लेकिन डा. आकृति उसमें नहीं पहुंचीं। स्वजन ने सहपाठियों को काल कर बताया कि आकृति फोन नहीं उठा रही है।

    इस पर कालेज प्रशासन ने छात्रावास के कर्मचारियों को कमरे में भेजा, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जबकि उसके फोन की लगातार घंटी बज रही थी। इसके बाद मेडिकल कालेज प्रशासन, विभागाध्यक्ष डा. अनिल द्विवेदी की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।

    वहां आकृति चादर के सहारे पंखे से झूलती मिली। पुलिस ने कमरे से पेस्ट्री के कुछ टुकड़े, दवाइयां और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि डा. आकृति ने रविवार रात को फांसी लगाई होगी। कमरे का एसी भी चालू था।

    साथ पढ़ने वाली छात्राओं के अनुसार, आकृति रात में हास्टल के कारिडोर में नजर आई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आकृति के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पंखे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था।

    जबकि आकृति का शव घुटनों के बल जमीन को छू रहा था । श्रीनगर की महिला थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजन से बातचीत और मोबाइल की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।