Jharkhand News: दत्तात्रेय होसबाले फिर चुने जा सकते हैं RSS के सरकार्यवाह, 15 से 17 तक होगी प्रतिनिधि सभा की बैठक
15 से 17 मार्च तक नागपुर के रेशिमबाग स्थित संघ कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक की जाएगी और बैठक के अंतिम दिन आरएसएस के नए सरकार्यवाह का चुनाव किया जाएगा। बता दें कि संघ में प्रत्येक तीन वर्षों पर सरकार्यवाह का चुनाव किया जाता है और दुबारा से नई टीम की घोषणा की जाती है।

संजय कुमार, रांची। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक 15 से 17 मार्च तक नागपुर के रेशिमबाग स्थित संघ कार्यालय परिसर में होगी। बैठक के अंतिम दिन आरएसएस के नए सरकार्यवाह का चुनाव होगा। संघ में प्रत्येक तीन वर्षों पर सरकार्यवाह का चुनाव किया जाता है, फिर वह अपनी नई टीम की घोषणा करते हैं।
संघ सूत्रों के अनुसार दत्तात्रेय होसबाले फिर से सरकार्यवाह चुने जा सकते हैं। पिछली बार 2021 में वह सरकार्यवाह चुने गए थे। संघ के एक पदाधिकारी के अनुसार आरएसएस ने तय कर रखा है कि किसी भी पदाधिकारी के 75 वर्ष पूरा होने पर महत्वपूर्ण दायित्व नहीं दिया जाए, अभी वह 68 वर्ष के ही हैं।
संघ का आने वाला है शताब्दी वर्ष
इसके साथ ही अभी उनका एक ही कार्यकाल पूरा हुआ है और संघ का शताब्दी वर्ष भी आने वाला है, जिसकी तैयारी में उनके नेतृत्व में पूरी टीम लगी है। इसलिए सरकार्यवाह बदलने की संभावना नहीं है। इनसे पूर्व के सरकार्यवाह भय्याजी जोशी चार और डा. मोहन भागवत भी तीन कार्यकाल के लिए सरकार्यवाह के पद पर रह चुके हैं।
प्रतिनिधि सभा के तीन दिवसीय बैठक से पूर्व सोमवार से छोटी टोली की बैठक प्रारंभ हो जाएगी। सोमवार की बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, पांचों सह सरकार्यवाह व अन्य आमंत्रित अधिकारी शामिल होंगे। इसमें तीन दिवसीय बैठक में किन-किन समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी, विचार किया जाएगा।
ये लोग होंगे बैठक में शामिल
इसके बाद मंगलवार को होने वाली बैठक में सभी केंद्रीय अधिकारी, क्षेत्र प्रचारक व कार्यवाह एवं समवैचारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं, बुधवार की बैठक में सभी प्रांत प्रचारक व कार्यवाह शामिल हो जाएंगे।
वर्ष 2025 में संघ का शताब्दी प्रारंभ हो रहा है। संघ ने उस समय तक पूरे देश में एक लाख स्थानों पर शाखा प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य में कहां तक पहुंचे, उसकी चर्चा इस बैठक में मुख्य रूप से होगी।
इसके साथ ही लोकसभा का चुनाव प्रारंभ होने वाला है। इस चुनाव में एक नागरिक के नाते संघ के स्वयंसेवकों की क्या भूमिका होगी, उसकी भी चर्चा होगी। इसके साथ ही इस प्रतिनिधि सभा के बाद संघ शिक्षा वर्ग के स्वरूप में बदलाव हो जाएगा। बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुई घटना को लेकर भी संघ चिंतित है। उसे लेकर भी बैठक में बातचीत की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।