Cyber Fraud पांकी से भाजपा विधायक डा. शशि भूषण मेहता को साइबर ठगों ने लगाया 1.27 लाख का चूना BJP
Cyber ठगों ने इस बार पांकी के भाजपा विधायक डा. कुशवाहा शशि भूषण मेहता को अपना शिकार बनाया। BJP MLA को साइबर ठगों ने फार्च्यूनर गाड़ी की नीलामी में भाग लेने का झांसा देकर 1.27 लाख रुपये का चूना लगा दिया। विधायक ने रांची साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

संवाद सूत्र, नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू)। Cyber Fraud नौकरी पेशा एवं आम लोगों के साथ साइबर ठगों द्वारा ठगी का मामला अक्सर सुनने को मिलता है। परंतु साइबर ठग अब माननीयों को भी ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। पांकी के भाजपा विधायक डा. कुशवाहा शशि भूषण मेहता ठगी के शिकार हुए हैं। BJP MLA
साइबर ठगों ने 26 जून को फार्च्यूनर गाड़ी की नीलामी में भाग लेने का झांसा देकर विधायक से 1.27 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में विधायक ने रांची साइबर थाना में तीन आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में विधायक ने रितेश कुमार, अनूप कुमार एवं आकाश सिन्हा नामक व्यक्ति को आरोपित बनाया है।
जीएसटी कस्टमर अधिकारी बनकर की ठगी
थाना को दिए शिकायत में विधायक ने बताया है कि मोबाइल नंबर 8877098127 से रितेश कुमार नामक व्यक्ति ने 26 जून की सुबह उन्हें फोन किया। उस दौरान विधायक मुंबई में लोकसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक में भाग लेने गए थे। रितेश ने खुद को जीएसटी कस्टम अधिकारी बताया। बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा में जब्त गाड़ियों की नीलामी चल रही है। उसने विधायक को व्हाट्सएप पर कई गाड़ियों की तस्वीरें भेजीं।
एक टोयोटा फार्च्यूनर गाड़ी की नीलामी कीमत 12.70 लाख रुपये बताई। नीलामी में भाग लेने के लिए रितेश ने 10 प्रतिशत एडवांस यानी 1.27 लाख रुपये जमा करने को कहा। राशि जमा करने के लिए विभाग के क्लर्क अनूप कुमार नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर 9204754669 दिया। अनूप ने आकाश सिन्हा नामक व्यक्ति का बैंक खाता संख्या 201577 95102 ब, जिसका आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0000243 है में राशि जमा करने को कहा।
रांची साइबर थाना में मामला दर्ज
विधायक की शिकायत पर रांची के साइबर थाना में कांड संख्या 174 / 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में बताया गया है कि विधायक ने अपने निजी सहायक सरोज कुमार चटर्जी से खाते में नेट बैंकिंग के माध्यम से 50 हजार रुपये तथा फोन पे के माध्यम से 77 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए।
रकम भेजने के बाद ठगों ने एक फर्जी रसीद भी भेज दी और फिर सभी के मोबाइल फोन स्विच आफ हो गए। जब बार-बार संपर्क करने के बावजूद बात नहीं हो पाई तो विधायक ने रितेश कुमार, अनूप कुमार और आकाश सिन्हा के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।