Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: गढ़वा में 37 हजार राशन कार्ड पर मंडराया संकट, शुरू हुई उल्टी गिनती

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:38 PM (IST)

    गढ़वा में गरीबों का राशन हड़पने वालों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। जिला प्रशासन ने 37 हजार से अधिक संदिग्ध राशन कार्ड चिह्नित किए हैं जिन्हें जल्द ही रद कर दिया जाएगा। इन कार्डों के लगभग डेढ़ लाख सदस्यों के नाम राशन सूची से हटाए जाएंगे। यह कार्रवाई सही लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है।

    Hero Image
    गढ़वा जिले में 37 हजार 740 संदिग्ध राशन कार्ड होंगे डिलीट। फाइल फोटो

    संदीप केसरी, गढ़वा। गरीबों की हकमारी करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। गलत तरीके से राशन कार्ड बनाकर इसका लाभ लेने वालों के प्रति अब सरकार सख्त हो गई है। संपन्न होने के बावजूद गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का राशन उठाने वाले लोग चिह्नित किए जा रहे है। अब ऐसे लोगों का राशन कार्ड डिलीट होगा तथा इनकी जगह पर सही मायने में गरीब लोगों को राशन मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के निर्देश पर इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कड़ी पड़ताल की जा रही है। सर्वे, भौतिक सत्यापन, आधार कार्ड सत्यापन समेत विभिन्न माध्यमों से अयोग्य और संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया गया है। ऐसे लोगों का राशन कार्ड डिलीट किया जाएगा।

    जिला प्रशासन द्वारा की गई पड़ताल के दौरान जिले में कुल 37 हजार 740 संदिग्ध राशन कार्डधारियों को चिह्नित किया गया है। यह सभी राशन कार्ड जल्द डिलीट किए जाएंगे। इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इस प्रकार लगभग डेढ लाख अयोग्य लाभुकों का नाम राशन की सूची से हटाया जाएगा।

    इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रकिया की जा रही है। जिला प्रशासन की पड़ताल में सामने आया है कि 21 हजार 253 ऐसे राशन कार्डधारियों हैं जिन्होंने विगत छह माह में राशन का उठाव ही नहीं किया है। यानी इन्हें राशन की आवश्यकता नहीं है बावजूद इनका राशन कार्ड बना हुआ है।

    इन राशन कार्डों को डिलीट करने की कार्रवाई शुरू है। जबकि 7995 ऐसे राशन कार्डधारी चिह्नित किए गए है, जिनका आधार नंबर सस्पेक्टेड है। इनके आधार से जुड़े लिंकों की जांच की जा रही है। इससे संपन्न लोग जो गरीबों का हक खा रहे हैं उनकी पहचान हो सकेगी।

    वहीं, जिले 8492 डुप्लीकेट राशन कार्डों को भी चिह्नित किया गया है। इन राशन कार्डों को भी डिलीट कर दिया जाएगा तथा इनकी जगह पर योग्य लाभुकों का योजना लाभ मिल सकेगा।

    हमारा प्रयास है कि जो लोग सही मायने में पात्र एवं योग्य है उन्हें राशन दिया जाए। ताकि राशन के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए राशन कार्ड की सूची को खंगाला जा रहा है। इसकी पड़ताल में बड़ी संख्या में अयोग्य राशन कार्ड को चिह्नित किया गया है। विभिन्न जांच में कुल 37 हजार 740 राशन कार्ड संदिग्ध पाए गए हैं। इन कार्डों के लगभग डेढ लाख सदस्य हैं। जिनका नाम राशन की सूची से डिलीट किया जाएगा। आगे भी हमारा जांच जारी है और अयोग्य लोग सामने आएंगे। -गोपाल पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गढ़वा।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: पर्ची निकालकर नहीं दिया कार्डधारकों को तीन माह का राशन, डीलर का लाइसेंस रद करने की मांग