Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'CM हेमंत के क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई', थाने पहुंची MLA तो SP ने दिया ऐसा रिएक्शन

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 10:32 PM (IST)

    रांची में बरलंगा थाना प्रभारी ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी। जितेंद्र ने शिकायत में बताया कि थाना प्रभारी ने मुझे घर से घसीटते हुए जबरन अपने गाड़ी में बैठाया और गाड़ी में बैठाने के बाद भी जमकर मारा। घटना की सूचना मिलते ही विधायक ममता देवी बरलंगा थाना पहुंची। विधायक ने एसपी से थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की।

    Hero Image
    बरलंगा थाना में बैठीं विधायक ममता देवी। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, बरलंगा (रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के अतिसूदूरवर्ती बरलंगा और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी विकास आर्यन और सअनि मंगल उरांव सोनडीमरा निवासी जितेंद्र महतो को शुक्रवार की रात घर से उठाकर थाना ले आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से उठाकर थाना ले आने के बाद उसकी बेरहमी से लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई। पिटाई से जितेंद्र महतो घायल हो गया। जितेंद्र महतो ने इसकी लिखित सूचना विधायक ममता देवी को दी। जितेंद्र कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैं।

    बताया जाता है कि सरगडीह पंचायत के ग्राम डीमरा में वार्ड सदस्य रुपा देवी के पति विनोद कुमार सिन्हा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में जिओ टैग का काम किया जा रहा था। इस संबंध मे जितेंद्र ने कहा कि आप प्रतिनिधि नहीं, जो प्रतिनिधि है उसे बुलाइए। इसी बात को लेकर जितेंद्र को पुलिस मारने लगी।

    थाना प्रभारी ने युवक की पिटाई की

    जितेंद्र ने शिकायत में बताया कि थाना प्रभारी ने मुझे घर से घसीटते हुए जबरन अपने गाड़ी में बैठाया और गाड़ी में बैठाने के बाद भी जमकर मारा।

    इतना ही नहीं थाना ले जाकर मुझे थाना प्रभारी और थाना के सअनि मंगल उरांव, कमल भगत के द्वारा लाठी-डंडे से जमकर पीटा गया, जिससे मैं बेहोश हो गया। पुनः जब मुझे होश आया तो, उन्होंने मुझे फिर से मारा। जितेंद्र ने बताया कि होश आने पर पीने के लिए पानी मांगा, लेकिन पुलिस ने उसे पानी तक नहीं दिया।

    दो घंटे थाने में बैठी रहीं विधायक ममता देवी

    घटना की सूचना मिलते ही विधायक ममता देवी बरलंगा थाना पहुंचीं और दो घंटे थाना में बैठी रहीं। थाना से ही एसपी और एसडीपीओ से दूरभाष पर बात कर थाना प्रभारी को अविलम्ब सस्पेंड करने की मांग की।

    इस संबंध मे एसपी ने भरोसा दिलाया है कि निश्चित कारवाई की जाएगी। एसपी के द्वारा भरोसा दिलाने के बाद विधायक रात्रि 9 बजे थाना से उठकर चली गई। विधायक ने थाना प्रभारी को कहा कि आप जैसे गलत अधिकारियों के चलते युवा बंदूक थामने पर मजबूर हो रहे।

    कितनी बड़ी गलती किया था जो आप ने निर्दयी होकर एक इंसान को बेरहमी से पीटा। बताया जाता यह भी है कि यह सारा खेल थाना क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर राजनैतिक उद्देश्य को साधने के लिए किया गया है

    विधायक ने कहा कि अगर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह पुनः अनशन पर बैठेंगी। मामले की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी के. राजू को भी दी।

    यह भी पढ़ें- 

    रांची के आश्रम में साधु समेत दो की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस ने 4 आरोपितों को किया गिरफ्तार

    Jamshedpur News: बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में ताबड़तोड़ फायरिंग, हिंसक झड़प में गर्भवती महिला समेत चार घायल