Jamshedpur News: बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में ताबड़तोड़ फायरिंग, हिंसक झड़प में गर्भवती महिला समेत चार घायल
झारखंड के जमशेदपुर में बर्मामाइंस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर कैरेज कालोनी मुस्लिम बस्ती में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अफजल और उसके साथियों ने शाहरुख और उसके सहयोगियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब शाहरुख और अन्य भागने लगे तो अफजल और उसके स्वजनों ने चाकू और चापड़ से शाहरुख गुलाम साजिद समेत छह लोगों पर हमला कर दिया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर कैरेज कालोनी मुस्लिम बस्ती में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अफजल और उसके साथियों ने शाहरुख और उसके सहयोगियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब शाहरुख और अन्य भागने लगे तो अफजल और उसके स्वजनों ने चाकू और चापड़ से शाहरुख, गुलाम, साजिद समेत छह लोगों पर हमला कर दिया।
एक गर्भवती महिला भी घायल
धक्का-मुक्की में एक गर्भवती महिला कुसुम बीबी और उसकी मां बेबी समेत तीन महिलाएं घायल हो गई। इस घटना से बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। इस बीच बर्मामाइंस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फायरिंग करने वाले वहां से भाग निकले।
मौके से पुलिस ने जगह-जगह जमीन पर गिरे सात गोली बरामद किया। अफजल की गतिविधि आपराधिक रही है और हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। घटना उसे भी गोली लगने की सूचना है और उसे टीएमएच में दाखिल कराया गया है।
अफजल की गिररी की मांग
वहीं चाकू और चापड़ के हमले में घायल शाहरुख और गुलाम को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इसकी जानकारी शाहरुख की बहन मुस्कान ने दी। वहीं देर रात तक बस्ती और बर्मामाइंस थाना में लोगों की भीड़ लगी रही। अफजल और उसके स्वजनों की गिरफ्तारी की मांग लोग करते रहे।
मुस्कान ने बताया कि आरोपित ने करीब 10 राउंड से अधिक फायरिंग की है। गोली चलाने वाले नशे के धंधे से जुड़े हुए है। बस्ती में दबंगई करते है। वहीं पुलिस मामले को आपसी रंजिश बता रही है।
अफजल और शाहरुख के बीच हुई तनातनी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफजल और शाहरुख के बीच पुरानी रंजिश रही है। मंगलवार रात को अफजल और शाहरुख के बीच तनातनी हो गई। अफजल ने पिस्तौल निकाल फायरिंग शुरू कर दी। शाहरुख बचते हुए भाग निकला। कुछ समय बाद शाहरुख और उसके भाई जब अफजल की घर की ओर पहुंचे तो दोनों पर चाकू और चापड़ से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।