Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: पलामू लोकसभा सीट से कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, समन्वय समिति की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

    By Murtaja AmirEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 04:19 PM (IST)

    Palamu News रविवार को परिसदन में हुई समन्वय समिति की बैठक फैसला लिया गया है कि पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने की। अब आइएनडीआइए गठबंधन की बैठक में पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दावा किया जाएगा।

    Hero Image
    समन्वय समिति की बैठक में बोलते कांग्रेस के पलामू जिला अध्यख जैश रंजन पाठक

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू लोकसभा समन्वय समिति की बैठक रविवार को परिसदन में हुई। इसमें मुख्य रुप से पलामू लोकसभा संयोजक भीम कुमार मौजूद थे। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।

    चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर कांग्रेस का शिष्टमंडल जल्द ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी व केंद्रीय नेतृत्व से मिलेगा।

    शिष्टमंडल प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व को समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराएगा। इससे आइएनडीआइए गठबंधन की सीट शेयरिंग संबंधी बैठक में पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दावा किया जा सकेगा।

    किसने की बैठक की अध्यक्षता?

    बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने की। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी दीनानाथ तिवारी, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, प्रदेश महासचिव विजय चौबे, चंद्रशेखर शुक्ला, श्याम नारायण सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी, रामाशीष पांडेय, ओमप्रकाश अमन, पप्पू पासवान, पूर्णिमा पांडेय, बलराम पांडेय, भिखारी राम, राकेश चौबे, मुकेश सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र कमलापुरी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें -

    हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का बदला गया रूट, 17 दिनों तक राजधानी समेत 15 ट्रेनें रद्द; 11 रि-शिड्यूल

    रेलवे ने श्रद्धालुओं को दिया तोहफा, नवरात्र में विंध्‍याचल और मैहर में अतिरिक्‍त पांच मिनट रुकेंगी कई ट्रेनें

    comedy show banner