Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने श्रद्धालुओं को दिया तोहफा, नवरात्र में विंध्‍याचल और मैहर में अतिरिक्‍त पांच मिनट रुकेंगी कई ट्रेनें

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 01:56 PM (IST)

    Navratri 2023 नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कुछ घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करेंगे तो कुछ बड़ी संख्या में मातारानी के दरबार में जाएंगे। इस और रेलवे ने भी ध्यान दिया और विंध्‍याचल और मैहर में कई ट्रेनों को अतिरिक्‍त ठहराव दिया है। इससे यात्री विंध्‍याचल और मैहर स्‍टेशन पर उतर कर सीधे मां के दरबार तक पहुंच सकेंगे।

    Hero Image
    रेलवे ने श्रद्धालुओं को दिया तोहफा, नवरात्र में विंध्‍याचल और मैहर में अतिरिक्‍त पांच मिनट रुकेंगी कई ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कलश स्‍थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्र के दौरान बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मातारानी के दरबार में जाएंगे। इसे लेकर रेलवे ने विंध्‍याचल और मैहर में कई ट्रेनों को अतिरिक्‍त ठहराव दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से खुलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों के साथ गोमो होकर चलने वाली पुरुषोत्तम और रांची -लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस को भी ठहराव दिया गया है। इससे यात्री विंध्‍याचल और मैहर स्‍टेशन पर उतर कर सीधे मां के दरबार तक पहुंच सकेंगे। रेलवे की ओर से बताया गया है कि रविवार से ही ठहराव प्रभावी हो गया है।

    विंध्‍याचल में इन ट्रेनों का ठहराव

    - 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्‍सप्रेस

    - 12308 जोधुपर - हावड़ा एक्‍सप्रेस

    - 22307 हावड़ा -बीकानेर एक्‍सप्रेस

    - 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्‍सप्रेस

    - 12801 पुरी -नई दिल्‍ली पुरुषोत्तम एक्‍सप्रेस

    - 12802 नई दिल्‍ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्‍सप्रेस

    मैहर में इन ट्रेनों का ठहराव

    - 11046 धनबाद - कोल्‍हापुर दीक्षाभूमि एक्‍सप्रेस

    - 11045 कोल्‍हापुर - धनबाद दीक्षाभूमि एक्‍सप्रेस

    - 18609 रांची - लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस

    - 18610 लोकमान्य तिलक - रांची एक्‍सप्रेस

    ये भी पढ़ें -

    अगले वर्ष रिटायर्ड होने वाले शिक्षकों के लिए अपडेट, क्या ट्रांसफर होगा? झारखंड में इन टीचर्स को दी जा रही प्राथमिकता

    क्या है कोटपा अधिनियम? जिसको लेकर नवरात्र व दुर्गा पूजा पर प्रशासन हुआ सख्त, तंबाकू सेवन पर लगेगा जुर्माना