Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Caste Census: झारखंड में कब होगी जाति गणना? कांग्रेस के सवाल पर सदन में आया हेमंत सरकार का जवाब

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 12:40 PM (IST)

    कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने प्रदेश में जाति जनगणना को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि प्रदेश में जाति गणना प्रक्रियाधीन है। उन्होंने ये भी कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में झारखंड में जातीय सर्वेक्षण होगा। नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मंत्री ने कहा कि 16 मई के पहले नगर निकाय चुनाव हो जाएगा।

    Hero Image
    अगले वित्तीय वर्ष में झारखंड में जातीय सर्वेक्षण होगा

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Caste Census: झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जाति जनगणना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी 2024 को सरकार ने निर्णय लिया था, जिसके बाद एक साल का समय बीत गया है। इस पर मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि प्रदेश में जाति गणना प्रक्रियाधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले वित्तीय वर्ष में होगा सर्वेक्षण

    कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव द्वारा जाति जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि झारखंड में जातीय सर्वेक्षण होगा, जाति गणना प्रक्रियाधीन है।

    इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार किस एजेंसी से सर्वेक्षण कराएगी स्पष्ट करे। इस पर जवाब देते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में झारखंड में जातीय सर्वेक्षण होगा।

    स्पीकर ने जातीय सर्वेक्षण पर सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि इस धन रोपनी, धनकटनी के समय का ख्याल रखें।

    16 मई के पहले नगर निकाय चुनाव

    झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि 16 मई के पहले नगर निकाय चुनाव हो जाएगा। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि 21 जिले में ट्रिपल टेस्ट पूरा हो चुका है।

    ओबीसी को आरक्षण भी देंगे, संभव हुआ तो समय भी लेंगे। सभी जिलों में ट्रिपल टेस्ट होने पर ही नगर निकाय चुनाव होगा।

    चुनाव नहीं होने से केंद्र ग्रांट रोकती है, भाजपा ने ओबीसी आरक्षण 27 से घटाकर 14 प्रतिशत किया। तमिलनाडु 69 प्रतिशत आरक्षण देता है, भाजपा नौवीं शिड्यूल में ऐसा अधिकार देती है।

    सरयू राय ने विस में उठाया जमशेदपुर की सुरक्षा का सवाल

    शहर में चोरी, छिनतई और गृहभेदन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीं पुलिस दोपहिया वाहनों की दो-दो बार चेकिंग में व्यस्त है। यह विडंबना सोमवार को विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से उजागर की।

    उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, तो पुलिस का ध्यान वाहन चेकिंग पर क्यों केंद्रित है? क्या सरकार इस बल को अपराध नियंत्रण में नहीं लगाना चाहती?

    चोरी और गृहभेदन से दहशत में शहर

    • सरयू राय ने जमशेदपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कदमा फार्म एरिया में गृहभेदन की घटनाएं आम हो चली हैं। पिछले दिनों हुए 24 गृहभेदन कांडों में से मात्र 4 का ही उद्भेदन हो सका है।
    • विधायक ने सरकार से पूछा कि जब अपराधी अंतर्राज्यीय गिरोह के रूप में सक्रिय हैं तो पुलिस की रणनीति क्या है? प्रभारी मंत्री ने स्वीकार किया कि इन वारदातों में अंतर्राज्यीय गिरोहों का हाथ है। पर ठोस समाधान का आश्वासन नहीं दे सके।

    दोहरी चेकिंग का अजब खेल

    विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए कहा कि शहर में पुलिस बल का बड़ा हिस्सा दोपहिया वाहनों की जांच में उलझा है। कई बार एक ही वाहन को दो-दो बार रोका जा रहा है।

    उन्होंने सुझाव दिया कि यदि इस बल को अपराध नियंत्रण में लगाया जाए तो शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सकती है। इस पर मंत्री ने केवल इतना कहा कि इस पर विचार किया जाएगा, जिससे स्पष्ट जवाब की कमी झलकी।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Nagar Nikay Chunav: निकाय चुनाव पर संकट के बादल! ट्रिपल टेस्ट की उलझन में फंसी हेमंत सरकार

    Jharkhand News: हेमंत सरकार ने दिया एक और तोहफा, इन छोटे कारोबारियों को मिलेगी 35 प्रतिशत सब्सिडी