Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरकारी स्कूलों में कक्षा 6-12 तक होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, सिलेबस में हुआ शामिल

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 02:57 PM (IST)

    झारखंड में हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों के बच्चों के लिए सीबीएसई में लागू कंप्यूटर शिक्षा के आधार पर सिलेबस बनाया गया है। ...और पढ़ें

    सरकारी स्कूलों में कक्षा 6-12 तक होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, सिलेबस में हुआ शामिल

    रांची, [नीरज अम्बष्ठ]। राज्य के 1,814 सरकारी हाई व प्लस टू स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। बिल्कुल निजी स्कूलों की तरह। राज्य सरकार ने इसके लिए तैयार सिलेबस पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सिलेबस सीबीएसई स्कूलों में लागू कंप्यूटर शिक्षा के आधार पर ही विषयवार तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्कूलों में कक्षा छह से बारह तक के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा समग्र शिक्षा अभियान के तहत लागू आइसीटी योजना के तहत ही दी जाएगी।

    राज्य सरकार ने सिलेबस तैयार करने के लिए एक समिति गठित की थी, जिसकी अनुशंसा पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य कार्यकारिणी समिति की स्वीकृति मिल गई। सिलेबस में सैद्धांतिक विषयों के अलावा लाइफ स्किल जैसे, मोबाइल एप का उपयोग, रेलवे तथा एयर टिकट, ऑनलाइन फीस, बिजली बिल आदि का भुगतान, विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

    250 से अधिक स्कूलों वाले स्कूलों को लाभ

    1,814 स्कूलों में केंद्र के सहयोग से यह पाठ्यक्रम संचालित होगा, जबकि 250 से अधिक बच्चों वाले अतिरिक्त 351 स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर या डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से यह संचालित होगा। यह भी तय हुआ है कि जिन स्कूलों में 500 से अधिक विद्यार्थी हैं वहां 30 अतिरिक्त कंप्यूटर सेट जिला प्रशासन द्वारा उक्त मदों से उपलब्ध कराए जाएंगे। यह भी तय हुआ कि विद्यालय अवधि के एक दो घंटे अतिरिक्त कोई छात्र कंप्यूटर सीखना चाहता है तो इसे योजना क्रियान्वित करनेवाली एजेंसी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित किया जाएगा।

    इस वर्ष 488 स्कूलों की स्वीकृति

    केंद्र ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत इस साल 488 स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा की स्वीकृति दी है। अन्य स्कूलों में इसकी स्वीकृति पूर्व में ही मिली थी। परिषद ने जून माह में 510 स्कूलों के लिए कार्यादेश जारी किया है जिसमें कंप्यूटर स्टॉल किए जा रहे हैं। इस साल स्वीकृत स्कूलों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

    यह है कंप्यूटर शिक्षा का सिलेबस

    कक्षा छह : कंप्यूटर बेसिक-1, डेस्कटॉप तथा कंप्यूटर पेरिफेरल्स, पेंट ब्रश, वर्ड प्रोसेसर, इंटरनेट, वर्किंग विद अप्लीकेशन साफ्टवेयर।

    कक्षा 07 : फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर्स-1, हैंड्स ऑन कंप्यूटर, आपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसर, मल्टी मीडिया, इंटरनेट मेकिंग, इंटरनेट, ईमेल।

    कक्षा 08 : कंप्यूटर सेक्यूरिटी, एचटीएमएल, प्रोग्रामिंग, नंबर सिस्टम आडियो एंड वीडियो कन्वर्सन, वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट, प्रजेंटेशन तैयार करना।

    कक्षा 09 : प्रीपेटरी कोर्स फॉर कंप्यूटर एजुकेशन, बेसिक ऑफ इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी, साइबर सेफ्टी, ऑफिस टूल्स, लैब एक्सरसाइज।

    कक्षा 10 : नेटवर्किंग, यूजिंग एचटीएमएल, साइबर एथिक्स, स्क्रैच  पाइथन, लैब एक्सरसाइज।

    कक्षा 11 : प्रीपेटरी कोर्स फॉर कंप्यूटर एजुकेशन, वर्ड प्रोसेसर एडवांस, डाटाबेस मैनेजमेंट साफ्टवेयर, टाइपिंग ट्यूटर, इंटरनेट तथा आइसीटी इन्वायरमेंट।

    कक्षा 12 : कंप्यूटर नेटवक्र्स, सोसाइटी लॉ एंड एथिक्स, वर्किंग इन स्पे्रड शीट पैकेज एडवांस।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप