Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    School Closed: झारखंड में ठंड का कहर, स्कूलों की छुट्टियों को लेकर जारी हुआ आदेश; इस तारीख तक बंद रहेंगे विद्यालय

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    Jharkhand News In Hindi राज्य सरकार ने शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 7 से 13 जनवरी तक बंद रखने (School Closed) का निर्णय लिया है। यह आदेश सरकारी गैर सरकारी अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों पर लागू होगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सात से 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को  देखते हुए यह निर्णय लिया है।

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शनिवार  को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। यह आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा।

    जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं और सभी आवासीय स्कूल पूर्व की तरह संचालित होती रहेंगी।

    सरकारी स्कूलों के संबंध में कहा गया है कि इन स्कूलों के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आते रहेंगे। इस दौरान ये यूडायस प्लस 2024-25, अपार आइडी क्रिएशन तथा हाउस होल्ड सर्वे का काम करते रहेंगे। बताते चलें कि छह जनवरी तक पहले ही स्कूलों में अवकाश घोषित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की

    • दूसरी तरफ, हजारीबाग में तापमान में आए गिरावट के कारण ठंड काफी बढ़ गया है। वहीं इस भीषण ठंड में बच्चों के लिए सुबह के समय स्कूल जाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है।
    • इसे लेकर लोगों ने जिला प्रशासन से स्कूलों के समय में बदलाव करने की मांग की है। ताकि छोटे बच्चों को अत्यधिक ठंड से बचाया जा सके। मांग करने वालों में आकाश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।

    ठंड से बचाव के लिए कंबल का उपायेग करें : डॉ. राजीव रंजन

    लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौसिया मस्जिद सेन्हा के समीप वार्ड संख्या एक के पंचायत जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जरूरतमंद वृद्ध एवं आचार लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    वार्ड सदस्य अफसाना खातून ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लिए 145 कंबल मिला था। जिसमें वार्ड एक में 20 कंबल वितरण किया गया।

    मौके पर चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है, उसका उपयोग जरूर करें।

    ठंड से बचने का यह भी उपाय

    उन्होंने कहा कि आप हमेशा गर्म भोजन करेंं, पानी उबाल कर पीए। बासी भोजन से परहेज करें। इससे खांसी और नाक बहने की शिकायत हो सकती है। ऐसे में इस मौसम के लिए गरम खाना ही उपयोगी है।

    उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम अगर सिर दर्द और बुखार की शिकायत हो तो आप स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सीय जांच करने के बाद ही कोई दवा का सेवन करें। मौके पर रुस्तम अंसारी अफसाना खातून, सफीक अंसारी आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-

    'गोगो दीदी का फॉर्म भरवाकर महिलाओं से 500 रुपये...', झामुमो ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

    चतरा के किन इलाकों से गुजरेगा बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे? जमीन के मुआवजे को लेकर सामने आई नई जानकारी