Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हटाओ रांची में जमे सिपाही, दारोगा व अफसरों को: रघुवर

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 07:51 PM (IST)

    रांची में अरसे से जमे सिपाही, दारोगा, अफसरों, शिक्षकों समेत अन्य महकमे के कर्मियों व पदाधिकारियों को हटाने का आदेश दिया।

    हटाओ रांची में जमे सिपाही, दारोगा व अफसरों को: रघुवर

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजधानी में अरसे से जमे सिपाही, दारोगा, अफसरों, शिक्षकों समेत अन्य महकमे के कर्मियों व पदाधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। सूचना भवन में जनसंवाद के तहत शिकायत लेकर आए फरियादियों से रूबरू मुख्यमंत्री उस वक्त उबल पड़े जब ऊर्जा वितरण निगम के सहायक विद्युत अभियंता जयनंदन कुमार सिंह उनके पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियंता का कहना था कि जब रांची में उन्होंने बिजली चोरी कर रहे पुलिसवालों के खिलाफ एफआइआर कराई तो उन्हें टारगेट किया गया। उनके वरीय अधिकारी अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने उन्हें दबाव दिया कि वे पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ केस हटा लें। बकौल अभियंता, बिजली चोरी रोकने के लिए जब उन्होंने शिकंजा कसा तो उनका ट्रांसफर गलत नीयत से उप महाप्रबंधक डीके सिंह ने लोहरदगा करा दिया। वहां भी जब उन्होंने बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन लिया तो डीके सिंह ने गुमला ट्रांसफर करवा दिया।

    14 माह में तीन दफा उनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई। गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी ने उन्हें इसी कारण साजिशन जेल भिजवाया क्योंकि उन्होंने उनके खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया था। इसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया कि अनिल कुमार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर शिकायत मिलती है कि सभी घूम-फिरकर रांची में आकर जमे रहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां जमे ऐसे तमाम पदाधिकारियों और कर्मियों की सूची बनाएं और उनका ट्रांसफर करें।

    हुजूर, आपकी तस्वीर लगा करते हैं पूजा

    मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत फरियाद लेकर आए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जयनंदन कुमार सिंह काफी भयभीत नजर आ रहे थे। उन्होंने अफसरों को एक सीडी भी सौंपी। कहा कि बिजली चोरी का पूरा दस्तावेज उनके पास है। मुख्यमंत्री ने चोरी के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया था तो उनका मनोबल बढ़ा लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ना दी। सिंह अपने साथ ढेर सारा दस्तावेज लेकर आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को कहा कि-हुजूर हम आपकी तस्वीर लगाकर पूजा करते हैं। हमें न्याय चाहिए। मुख्यमंत्री ने तत्काल ऊर्जा विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को आदेश दिया कि आरोपों की जांच कराई जाए।

    बताओ, कैसे होती है बिजली चोरी

    मुख्यमंत्री ने अभियंता की शिकायतें गंभीरता से सुनी। यह भी कहा कि बड़ी कंपनियों के लोग बड़े पैमाने पर बिजली चुराते हैं। उनके बिजली चुराने का तरीका सरकार को बताओ। विभागीय सचिव को उन्होंने इस बाबत निर्देश दिया।

    जनसंवाद के दो साल पूरे

    मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर शुरू हुआ अनूठा प्रयोग

    - दो साल में आए 1,27,299 मामले

    - 78.16 प्रतिशत शिकायतों का हुआ निपटारा

    - अगले वर्ष तक शिकायत निपटारे का प्रतिशत बढ़ाकर 90 फीसद करने का निर्देश

    ---

    सीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। सीएम ने सभी डीएसपी को हर दिन किसी न किसी थाने का विजिट करने का निर्देश दिया। सीएम ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा भी की। 

    यह भी पढ़ेंः सीएम ने श्रमिकों के बच्चों के लिए की स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की घोषणा

    यह भी पढ़ेंः हेमंत बोले, रघुवर को अनंत काल तक सीएम बने रहने का भ्रम