Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सहभागिता से झारखंड अग्रणी राज्य बनेगा, सीएम हेमंत सोरेन बोले 'सर्वांगीण विकास में सभी का योगदान महत्वपूर्ण'

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 06:39 AM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कई अधिकारियों और राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए राज ...और पढ़ें

    Hero Image

    सीएम हेमंत सोरेन को नववर्ष की बधाई देती राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी। फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, अपर मुख्य सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग वंदना दादेल, अपर मुख्य सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मस्त राम मीणा, राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी, सचिव वित्त विभाग प्रशांत कुमार, सदस्य राजस्व पर्षद राजीव रंजन, अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छवि रंजन, प्रबंध निदेशक जियाडा वरुण रंजन, निदेशक नगरीय प्रशासक, नगर विकास विभाग नैंसी सहाय, विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी (समन्वय) विभाग राजीव रंजन, आइजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री को सभी ने नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा ईश्वर से राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि, प्रगति एवं खुशहाली की कामना की।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी की सहभागिता से ही झारखंड अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार होगा। राज्य के सर्वांगीण विकास में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जन-सहभागिता एवं प्रभावी कार्य संस्कृति के साथ हमारी सरकार विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।