Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT 2024 Result: झारखंड टॉपर को 99.96 पर्सेंटाइल मिले, क्लैट का रिजल्ट आते ही चहलकदमी तेज

    By Shakti SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 10:59 PM (IST)

    CLAT 2024 Result Announced कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ युनिवर्सिटीज द्वारा कामन लॉ एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रविवार की शाम प्रकाशित परिणाम के बाद मेरिट सूची प्रकाशित की गई जिसके बाद ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर बाढ़ सी आ गई। क्लैट का रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं में चहलकदमी तेज हो गई।

    Hero Image
    CLAT 2024 Result: झारखंड टॉपर को 99.96 पर्सेंटाइल मिले, क्लैट का रिजल्ट आते ही चहलकदमी तेज

    जागरण संवाददाता, रांची। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ युनिवर्सिटीज द्वारा कामन लॉ एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रविवार की शाम प्रकाशित परिणाम के बाद मेरिट सूची प्रकाशित की गई, जिसके बाद ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट पर बाढ़ सी आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लैट का रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं में चहलकदमी तेज हो गई। सभी अपना रैंक देखकर एनएलयू चयन करने में परीक्षार्थी लग गए हैं। हर कोई बेहतर एनएलयू में नामांकन के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं।

    वे सभी स्टूडेंट्स व युवा जो अपने अपने क्लैट 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है कि क्लैट रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया गया है।

    क्लैट रिजल्ट 2024 को चेक व डाउनलोड करने के लिए क्लैट एप्लीकेशन नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि को साथ में रखना होगा, ताकि आप आसानी से अपने अपने क्लैट 2024 के रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकें।

    3 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

    बता दें कि परीक्षा 3 दिसंबर 2023 को पूरे देश में 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कानून प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था। हालांकि, अब तक झारखंड राज्य से कितने परीक्षार्थी शामिल हुए और कितने पासआउट हुए इसकी जानकारी अपलोड ही की जा रही है।

    फाइनल रिजल्ट घोषणा के बाद झारखंड टॉपर को 99.96 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है। क्लैट 2024 के स्कोरकार्ड अब किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। क्लैट यूजी और पीजी परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार 12 से 22 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम क्लैट कट-ऑफ 2024 हासिल करने वाले उम्मीदवार राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकते हैं।

    क्लैट की तैयारी कराने वाले विशेषज्ञ गोपालजी झा और संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा पिछले वर्षों की तुलना में आसान थी और इस साल कट-ऑफ बढ़ने की संभावना है। इसका विभिन्न एनएलयू के लिए क्लैट कट-ऑफ रैंक पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली सीटें काफी हद तक समान हैं।

    क्लैट परिणाम 2024 पर इन विवरणों का करना होगा उल्लेख

    • उम्मीदवार का नाम
    • रोल नंबर और आवेदन संख्या
    • माता-पिता का नाम
    • अखिल भारतीय क्लैट रैंक और श्रेणी रैंक
    • क्लैट परीक्षा 2024 में प्राप्त अंक

    आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया परिणाम

    क्लैट परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्लैट आवेदन संख्या प्रवेश पत्र संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। साथ ही अखिल भारतीय रैंक और श्रेणी रैंक के साथ क्लैट 2024 परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों का उल्लेख होगा।

    क्लैट की तैयारी कराने वाले शिक्षक गोपालजी झा ने बताया कि अंतिम उत्तर कुंजी 9 दिसंबर 2023 को जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि उत्तर कुंजी की जांच करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को खंगाल सकते हैं।

    क्लैट 2024 पर क्लिक करें अंतिम उत्तर कुंजी होम पेज पर प्रदर्शित होगी। पंजीकृत विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। उत्तर कुंजी जांचें और पेज डाउनलोड करें।

    क्‍लैट पास छात्रों ने ये कहा

    दूसरे प्रयास में क्लैट की परीक्षा पास की और एआईआर 450 प्राप्त हुआ है। स्वजनों का भरपूर सहयोग मिला। खासकर ऑनलाइन क्लासेस और शहर के करियर लॉन्‍चर की टेस्ट सीरीज ने राह आसान बना दी। अब ज्यूडिशियरी की तैयारी करूंगा। एनएलयू गुजरात या फिर एनएलयू भोपाल में नामांकन लूंगा। पिता राकेश कुमार और माता सुधा देवी ने इस परीक्षा की तैयारी के लिए काफी प्रोत्साहित किया। सेल्फ स्टडी इस परीक्षा की तैयारी के लिए काफी कारगर है। प्रतिदिन सात से आठ घंटे तक पढ़ाई की। - हर्षित श्रीवास्तव, पासआउट छात्र।

    यह भी पढ़ें - कौन है वो नेता, जिसने कांग्रेस की राजनीति में धनकुबेर धीरज साहू को किया प्रमोट? 300 करोड़ को लेकर चर्चा में सांसद

    यह भी पढ़ें - Dhiraj Sahu: नोट के मुद्दे पर गरमाई झारखंड की सियासत, BJP ने किया जमकर प्रदर्शन; कांग्रेस को बताया...