Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब CID करेगी जांच

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:06 PM (IST)

    मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े की जांच अब सीआईडी करेगी। पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह थाने में 172 फर्जी लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जो बिहार और बंगाल के हैं। सीआईडी यह पता लगाएगी कि इन फर्जी लाभार्थियों को योजना का लाभ कैसे मिला और इसमें कौन शामिल था। अन्य जिलों में भी इस गिरोह के फर्जीवाड़े की जांच की जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाने में इस फर्जीवाड़े से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसे सीआईडी टेकओवर करते हुए जांच करेगी।

    गालूडीह थाने में मंईयां सम्मान योजना के कुल 172 लाभुकों के विरुद्ध नौ जुलाई को प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

    यह योजना झारखंड की महिलाओं के लिए थी, लेकिन ये 172 फर्जी लाभुकों का पता बिहार के किशनगंज व पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में मिला।

    इसके बाद ही इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सीआईडी यह जानकारी जुटाएगी कि इतनी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के फर्जी लाभुकों ने इस योजना का लाभ कैसे लिया और उन्हें इसका लाभ लेने में किसने सहयोग किया।

    इस पूरे प्रकरण में कौन-कौन शामिल थे और जिस गिरोह ने यह फर्जीवाड़ा किया, उस गिरोह ने और कहां-कहां इस तरह का फर्जीवाड़ा किया है और ऐसे कितने फर्जी लाभुकों को इसका लाभ दिलाया है?

    अगर दूसरे जिलों में भी इस गिरोह ने फर्जीवाड़ा किया है तो उनका भी सीआईडी पता लगाएगी। जल्द ही सीआईडी के अधिकारी गालूडीह थाने से इससे संबंधित दस्तावेज लेगी, ताकि जांच का दायरा आगे बढ़ाया जा सके।

    यह भी पढ़ें- 

    महिलाओं के साथ पुरुष भी उठा रहे थे मंईयां सम्मान योजना का लाभ, अब हेमंत सरकार ने उठाया बड़ा कदम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें