Jharkhand स्वास्थ्य विभाग में शीघ्र होगी बंपर बहाली, मेडिकल कालेजों में बढ़ेंगी दो हजार सीटें
राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में शीघ्र ही 10 हजार पदों पर बहाली होगी। उन्होंने चिकित्सकों को सुरक्षा सुविधा और सम्मान तीनों देने का भरोसा दिलाया। मंत्री ने नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग उन्हें काम नहीं करने देना चाहते। लोगों से जमीन छीन रहे हैं और अस्पताल (रिम्स-2)_बनने का विरोध कर रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में शीघ्र ही 10 हजार पदों पर बहाली होगी। उन्होंने चिकित्सकों को सुरक्षा, सुविधा और सम्मान तीनों देने का भरोसा दिलाया।
मंत्री ने नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग उन्हें काम नहीं करने देना चाहते। लोगों से जमीन छीन रहे हैं और अस्पताल (रिम्स-2)_बनने का विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने एक दिन पूर्व कैबिनेट की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि सारंडा की जमीन भी कुछ लोग हड़पना चाहते हैं, जिसे सीएम ने कैबिनेट की बैठक में पकड़ा।
स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 160 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमें पांच मेडिकल कालेजों के लिए जेपीएससी से नियुक्त हैं।
जबकि 54 सहायक प्राध्यापक हैं। अन्य चिकित्सकों में 38 विशेषज्ञ चिकित्सक है। 55 चिकित्सा पदाधिकारी तथा 13 दंत चिकित्सक हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्त चिकित्सकों से बेहतर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार उनके कार्यों का आकलन कर सम्मानित करने का काम करेगी।
उन्होंने चिकित्सकों को भगवान का रूप बताया। कहा कि उनसे लोगों की बड़ी अपेक्षाएं हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग में दस हजार पदों पर बहाली करेगी।
इन चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र
- जेपीएससी से अनुशंसित
- मेडिकल कालेजों के लिए सहायक प्राध्यापक : 54
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत टेंडर के माध्यम से नियुक्त
- विशेषज्ञ चिकित्सक : 38, चिकित्सा पदाधिकारी : 55, दंत चिकित्सक : 13
मेडिकल कालेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने पर जोर
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि विभाग का लक्ष्य मेडिकल कालेजों में कम से कम दो हजार सीटें बढ़ाने की है।
उन्होंने नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों से अपने-अपने मेडिकल कालेजों की सीटें 100 से बढ़ाकर दोगुनी करने के लिए प्रयास करने की अपील की। साथ ही मेडिकल कालेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने पर जोर दिया।
उन्होंने सहायक प्राध्यापकों से मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल तथा सीएचसी में भी मरीजों को स्पेशलिस्ट सेवाएं देने का अनुरोध करते हुए मेदिनीनगर मेडिकल कालेज के एक चिकित्सक द्वारा चैनपुर सीएचसी में एक मरीज के घुटने का आपरेशन करने का उदाहरण दिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।