Jharkhand News: NH-39 पर टला बड़ा हादसा, केमिकल से लदी ट्रक जलकर हुई राख
पलामू के सतबरवा में रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर खामडीह के पास केमिकल से लदे ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, सतबरवा (पलामू)। शुक्रवार देर रात रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ (एनएच-39) पर खामडीह के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब केमिकल से लदा एक ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया।
आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ट्रक धू-धूकर जलने लगा और आधे घंटे में पूरी तरह खाक हो गया। बताया गया कि ट्रक उत्तर प्रदेश के रेणुकूट से कोलकाता की ओर केमिकल लेकर जा रहा था।
ट्रक जैसे ही मेदिनीनगर से रांची की दिशा में खामडीह के पास पहुंचा, उसमें आग लगने लगी। ट्रक में से धुआं और लपटें निकलती देख चालक ने तत्परता दिखाई और तुरंत वाहन को रोककर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सतबरवा थाना और फायर ब्रिगेड को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सुरक्षा के लिहाज से चालक को कब्जे में लिया। हालांकि, जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
ट्रक में किस प्रकार का रसायन लदा था, इसकी जांच चल रही है। हालांकि, अब तक की जानकारी में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी-शार्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन से। घटना के कारण एनएच-39 पर कुछ देर के लिए परिचालन बाधित रहा।
पुलिस ने तत्काल ट्रैफिक को नियंत्रित किया। राहत की बात रही कि कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है कि आखिर आग किन परिस्थितियों में लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।