Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chehallum: चेहल्लुम 28 सितंबर को, कर्बला चौक स्थित मस्जिद ए जाफरिया में होगी मजलिस

    By Kanchan SinghEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 12:53 PM (IST)

    Chehallum चेहल्लुम अजादारी असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाई जाती है। वास्तव में चेहल्लुम हजरत हुसैन की शहादत का चालीसवां होता है। इस दिन न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व में चेहल्लुम का आयोजन किया जाता है।

    Hero Image
    चेहल्लुम अजादारी असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है।

    रांची, जासं। चेहल्लुम एक मुस्लिम पर्व है जिसे मुहर्रम के चालीसवें दिन मनाया जाता है। चेहल्लुम अजादारी असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाई जाती है। वास्तव में चेहल्लुम हजरत हुसैन की शहादत का चालीसवां होता है। इस दिन न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व में चेहल्लुम का आयोजन किया जाता है। वास्तव में इसका रिश्ता तो ‘मरग-ए-यजीद’ (इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद) से है। हजरत इमाम हुसैन और शहीदान ए करबला की याद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी रांची में 11 सफर से यानी 19 सितंबर मजलिस का आयोजन हो रहा है। ये मजलिसें 28 सितंबर तक चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहल्लुम इस बार 28 सितंबर को बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। चेहल्लुम शहीदान ए करबला इस बार कोविड प्रोटोकॉल और सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार आयोजित किया गया है। हर वर्ष इस मौके पर शिया समुदाय द्वारा मेन रोड विश्वकर्मा मंदिर लेन स्थित अनवर आर्केड से मातमी जुलूस निकाला जाता था। इस बार कोविड प्रोटोकॉल और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ये जुलूस नहीं निकाला जायेगा। सैयद फराज अब्बास ने बताया कि 26 सितंबर को हजरत इमाम अली असगर की याद में शबीह की ज्यारत कराई जाएगी।

    वहीं 27 सितंबर को हजरत इमाम हुसैन की याद में शबीह ताबूत की ज्यारत कराई जाएगी। 28 चेहल्लुम के दिन दो मजलिस होगी। पहली मजलिस को हजरत मौलाना नसीर आजमी संबोधित करेंगे और दूसरी मजलिस को हजरत मौलाना जहीन हैदर दिलकश गाजीपुरी संबोधित करेंगे। इसमें नोहा खानी शबीह गोपालपुरी, पेश खानी एलिया अजहर गाजीपुरी पढ़ेंगे। यह मजलिस स्वर्गीय अनवर हुसैन के खानवादे के द्वारा आयोजित की गई है । 28 को पहली मजलिस मेन रोड विश्वकर्मा मंदिर लेन स्थित अनवर आर्केड अंजुमन मदरसा के पिछले गली में की जाएगी और दूसरी मजलिस अंसार नगर चर्च रोड स्थित मस्जिद ए जाफरिया मे होगी।