Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: चंद्रप्रकाश चौधरी AJSU के प्रत्याशी घोषित, इस संसदीय सीट से लड़ेंगे चुनाव

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 04:00 AM (IST)

    शुक्रवार को आजसू प्रमुख सुदेश महतो की अध्यक्षता में आजसू पार्टी के संसदीय बोर्ड की हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में एनडीए गठबंधन के तहत गिरिडीह संसदीय सीट से चंद्रप्रकाश चौधरी की पार्टी के प्रत्याशी होने के नाम पर मुहर लगी। इसके बाद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रत्याशी होने की घोषणा की गई। एनडीए गठबंधन को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने यह सीट आजसू के लिए छोड़ी है।

    Hero Image
    चंद्रप्रकाश चौधरी AJSU के प्रत्याशी घोषित (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। एनडीए गठबंधन के तहत गिरिडीह संसदीय सीट से चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू पार्टी के प्रत्याशी होंगे। आजसू प्रमुख सुदेश महतो की अध्यक्षता में पार्टी के संसदीय बोर्ड की शुक्रवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में इनके नाम पर मुहर लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रत्याशी होने की घोषणा की गई। एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा ने यह सीट आजसू के लिए छोड़ी है। भाजपा ने अन्य सभी 13 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है।

    आजसू पार्टी चंद्रप्रकाश पर जताया भरोसा

    आजसू पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश चौधरी पर भरोसा दिखाते हुए इस बार भी उन्हें टिकट देने का निर्णय लिया। चंद्रप्रकाश ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल की थी। उस समय भी भाजपा ने यह सीट आजसू को दी थी।

    संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सुदेश ने कहा कि विकास का एजेंडा लेकर पार्टी फिर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी जनता उनके प्रत्याशी को मौका देगी।

    एनडीए का झारखंड की सभी सीटों पर जीत का लक्ष्य

    उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करने के लक्ष्य को हासिल करेगा। एनडीए गठबंधन का उद्देश्य राष्ट्र एवं राज्य के व्यापक हित में काम करना है, जबकि इंडी गठबंधन नेतृत्व विहीन है। उसके पास देशहित में कोई एजेंडा नहीं है।

    ये बोले चौधरी

    वहीं, प्रत्याशी घोषित होने के बाद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है। विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विकसित गिरिडीह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: लोकसभा चुनाव ने बिगाड़ दिया झारखंड विधानसभा का आंकड़ा, इन विधायकों ने पाला बदलकर लगाई छलांग

    Jharkhand News: कल पूर्व CM हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी ED, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

    comedy show banner