Champai Soren का छात्रों को एक और बड़ा तोहफा, करोड़ों की लागत से यहां बनेगा कॉलेज; मिलेंगी टॉप क्लास सुविधाएं
गढ़वा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अब दूर दराज भटकना नहीं पड़ेगा। विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गढ़वा के मेराल प्रखंड स्थित लातदाग में बहुमंजिला और सभी सुविधा से लैस डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा। चंपई सोरेन कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
संवाद सहयोगी, गढ़वा। गढ़वा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अब दूर दराज भटकना नहीं पड़ेगा। विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके तहत गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के लातदाग में एक बहुमंजिला एवं सर्वसुविधा युक्त डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। राज्य कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह कॉलेज 36.5 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड भवन निर्माण निगम द्वारा बनाया जाएगा।
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इस लेकर क्या कहा
निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि यह डिग्री कॉलेज चार मंजिला होगा।
इसमें लगभग 1.5 लाख स्क्वायर फीट में प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज होंगे। कॉलेज में लाइब्रेरी, डिस्कशन हॉल, इंडोर स्पोर्ट्स एरीना, लेबोरेट्री, कंप्यूटर लैब, सेमिनार हाल, ओपन एयर थियेटर, स्टडी लाउंज, कैंटीन, स्टूडेंट लाउंज, डिजिटल लाइब्रेरी, लिफ्ट आदि की बेहतर सुविधा होगी। इसमें प्रिंसिपल क्वार्टर के साथ साथ स्टाफ क्वार्टर का भी प्रावधान इसके कैंपस में ही किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूरा कॉलेज सीसीटीवी के दायरे में होगा। हर फ्लोर लगभग 40 हजार स्क्वायर फीट का होगा। इसमें साइंस, आर्ट्स एवं कामर्स तीनों स्ट्रीम की पढ़ाई होगी। यह कॉलेज मेराल प्रखंड के विद्यार्थियों की शिक्षा में मील का एक पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि रंका में डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।