Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Trains: होली पर हावड़ा से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यहां आना-जाना होगा आसान; जानें टाइम टेबल

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 03:48 PM (IST)

    होली की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा से दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इससे होली पर घर जाने वालों को मुश्किलें कम होंगी। यह दोनों ट्रेनें हावड़ा से रक्सौल और हावड़ा से वाराणसी के बीच चलेगी। इसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    Holi Special Trains: होली पर हावड़ा से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यहां आना-जाना होगा आसान

    संवाद सूत्र, मधुपुर, देवघर। होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हावड़ा और रक्सौल तथा हावड़ा और बनारस के बीच पूर्व रेलवे ने दो होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

    03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 23 मार्च दिन शनिवार को रात 23.00 बजे हावड़ा से खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 24 मार्च दिन रविवार को शाम 16:55 बजे रक्सौल से खुलेगी और दूसरे दिन दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    यह स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में आसनसोल रेलवे मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

    हावड़ा-बनारस होली स्पेशल इस दिन चलेगी

    02371 हावड़ा-बनारस होली स्पेशल 23 मार्च (शनिवार) को हावड़ा से सुबह 08:15 बजे खुलकर उसी दिन रात 21:45 बजे बनारस पहुंचेगी और 02372 बनारस-हावड़ा होली स्पेशल 23 मार्च (शनिवार) को बनारस से रात 23:05 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 12:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान रास्ते में दोनों दिशाओं में आसनसोल रेलवे मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

    ये भी पढ़ें- 

    Baba Bageshwar: कल झारखंड आ रहे धीरेंद्र शास्त्री, इस जिले में लगाएंगे दिव्य दरबार... खुलेगी पर्ची; जानें शेड्यूल

    Jharkhand ED Raid: झारखंड के इस अधिकारी पर नकेल की तैयारी! रेड के बाद खुली पोल, जमीन से जुड़ रहा कनेक्शन